Hapur flowers were used in the decoration of the temple in the life consecration program of Ramlala.

हापुड़ के फूल से सजा अयोध्या का राम मंदिर

नई दिल्ली। अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा को पूरी दुनिया ने देखा, लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर अयोध्या में इतना फूल कहां से आया था। तो आपको बता दें कि रामलला के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में मंदिर की सजावट और पूजन-अर्चन में हापुड़ के फूलों का इस्तेमाल किया गया।

हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के छोटे से गांव तिगरी में रहने वाले किसान तेग सिंह ने विभिन्न वैरायटियों के करीब 10 टन फूल भेजा था।  हापुड़ के पुष्प किसान तेग सिंह ने कहा कि अयोध्या में रामलला की पूजा अर्चना के लिए 3 माह पहले ही  फूलों का ऑर्डर मिला था।

35 सालों से कर रहे हैं फूलों की खेतीच

हापुड़ के प्रसिद्ध किसान तेग सिंह ने बताया कि वे 35 सालों से फूलों की खेती कर रहे हैं और उनके  पास 20 से अधिक प्रजातियों के फूल हैं। किसान तेज सिंह आगे बताते है कि यह   सौभाग्य की बात है कि, हमारे फूल से भगवान रामलला की पूजा-अर्चना की गयी।

विदेशों तक जाती है फूलों की सप्लाई

हापुड़ के प्रसिद्ध किसान तेग सिंह को विदेशों से भी फूलों का आर्डर मिलता है। इसके आलावा ऑर्किड, प्रिंजेथियम, वर्ड ऑफ पैराडाइस, एंथोरियम आदी फूलों की भी खेती करते है, इन फूलों की मांग बाजार में ज्यादा है। हापुड़ से फूलों को ट्रक के माध्यम से  अयोध्या भेजा जा गया था।