वरिष्ठ बागवानी अधिकारी की निकली भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन

नई दिल्ली।   राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड ने वरिष्ठ बागवानी अधिकारी के 25 पदों के लिए और 19 पद उप निदेशक के लिए आमंत्रित किया है। योग्य उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.nhbrec.ntaonline.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने का अंतिम तिथि 05 जनवरी 2024 शाम 5:00 बजे तक है।

रिक्तियों का विवरण

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की ओर से जारी वरिष्ठ बागवानी अधिकारी के विज्ञापन में 25 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके साथ-साथ 19 रिक्तियां उप निदेशक पद के लिए हैं। बता दें कि  राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड ने कुल 44 पदों पर भर्ती निकाली है।

Read More: पंजाब में नर्सरियों के लिए बना नया नियम, अब तैयार करने होंगे वायरस मुक्त पौधे

आवेदन शुल्क

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड में वरिष्ठ बागवानी अधिकारी के पद पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये देने है।

आयु सीमा

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की ओर से जारी विज्ञापन में वरिष्ठ बागवानी अधिकारी के पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 30 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 35 वर्ष, जबकि ओबीसी-एनसीएल के लिए आयुसीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है।

वेतन

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की ओर से जारी वरिष्ठ बागवानी अधिकारी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये मिलेगा।

Read More:  भागलपुर में फूलों की खेती से किसानों को हो रही है बंपर कमाई