Bihar Agricultural University, Sabour has invited applications from eligible candidates for direct recruitment to the post of Branch Officer

बिहार कृषि विश्वविद्यालय में प्रशाखा पदाधिकारी पद की भर्ती निकली

नई दिल्ली। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ने प्रशाखा पदाधिकारी पद पर सीधी भर्ती के लिए शैक्षणिक स्तर एवं कार्यानुभव और साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों के आवेदन पत्र मांगे हैं। अगर आप भी बिहार कृषि विश्वविद्यालय आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 13 मार्च, 2024 शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय में प्रशाखा पदाधिकारी के कुल 9 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऐसे में आइए जानते है इस वैकेंसी के बारे में।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी पद के लिए योग्यता स्नातक पास की होनी चाहिए। इसके अलावा सरकारी, अर्द्ध सरकारी, लोक उपक्रम में प्रशासन, लेखा अंकेक्षण, कार्य का अनुभव होना चाहिए।  2400 तक कम से कम 8 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

चयन प्रकिया

बिहार कृषि विश्वविद्यालय की इस भर्ती में 80 अंक शैक्षणिक स्तर एवं कार्यानुभव और 20 अंक साक्षात्कार में होंगे। इस तरह से कुल परीक्षा प्राप्तांक 100 अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार होगी। इसी के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

कैसे करे आवेदन 

उम्मीदवार को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए उम्मीदवार को पहले Bihar Agricultural University, Sabour, Bhagalpur की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकलवा कर सही से भरना है।  फिर आपको उस आवेदन-पत्र को भरकर प्रभारी पदाधिकारी बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर-813120 के पते पर निर्धारित समय पर डाक के द्वारा भेजना है।