रोज गार्डन फिर महकेगा गुलाबों से, सौंदर्यीकरण की तैयारी शुरू

    18-Apr-2025
Total Views |

फरीदाबाद: एनआईटी फरीदाबाद स्थित मेट्रो चौक के पास रोज गार्डन अब फिर से गुलाबों की खुशबू से महकने वाला है। नगर निगम ने इस पार्क को सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए करीब 22 लाख रुपये की लागत से हाइब्रिड गुलाब के पौधे लगाए जाएंगे। नगर निगम ने इसकी निविदा भी जारी कर दी है।

कोरोना काल में देखरेख की कमी के चलते पार्क के फूल-पौधे सूख गए थे और इसकी सुंदरता कम हो गई थी। लेकिन अब मानसून से पहले इसे दोबारा सजाया जाएगा। अगले चार महीनों में यहां रंग-बिरंगे हाइब्रिड गुलाबों की बहार दिखेगी।

इसे भी पढ़ें: रामगढ़ में ओलावृष्टि का कहर, सब्जी और फल की फसलें प्रभावित

नगर निगम के प्रवक्ता जोगिंदर रावत ने बताया कि हाइब्रिड गुलाब सामान्य गुलाब से बड़े और अधिक रंगीन होते हैं। ये तेजी से बढ़ते हैं और इनकी देखभाल भी आसान होती है। इनके लंबे तने और खूबसूरत पंखुड़ियां पार्क को एक नई पहचान देंगी।

अब इस पार्क को दिल्ली के चाणक्यपुरी के पार्क की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके अंतर्गत यहां ईपीडीएम (Ethylene Propylene Diene Monomer) ट्रैक भी बनाया जाएगा। यह रबर से बना खास ट्रैक लचीला होता है और उस पर दौड़ना व टहलना आसान और फायदेमंद होता है।

ईपीडीएम ट्रैक वाला यह फरीदाबाद का पहला पार्क होगा। आमतौर पर ऐसे ट्रैक सिर्फ स्टेडियमों में देखने को मिलते हैं। इसकी लाइफ भी अन्य ट्रैकों की तुलना में ज्यादा होती है। जल्द ही यह रोज गार्डन शहर के लोगों के लिए एक आकर्षक और सुगंधित जगह बनकर उभरेगा, जहां स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों का संगम देखने को मिलेगा।