फूलों से भर जायेगा गुलाब का पौधा, गार्डनिंग के दौरान करें ये काम

    12-Jan-2024
Total Views |

नई दिल्ली। गुलाब  को सबसे खूबसूरत फूल माना जाता है। सुंदरता के कारण ही इसे फूलों का राजा कहा जाता है। आजकल तो किसान गुलाब की खेती कर अच्छे पैसें कमा रहे हैं। वहीं कुछ गुलाब प्रेमी लोग अपने गार्डन में भी गुलाब के पौधे लगाते हैं। जिससे उनकी शौक भी पूरे हो जाते हैं और घर के आसपास गुलाब की खुशबू  महक उठता है। तो आज हम आपको बताने जा रहें हैं गुलाब की पौधे लगाने की विधि।

गुलाब का वैज्ञानिक नाम रोजा रुबिगिनोसा

गुलाब एक प्रकार का फूल है, जिसका वैज्ञानिक नाम रोजा रुबिगिनोसा है। रोसैसी परिवार में खिलने वाला पौधा है। इसकी  हजारों  किस्में और  300 से अधिक प्रजातियां हैं।इनमें पौधों की एक श्रेणी शामिल होती है जिनके तने अक्सर  छोटे-छोटे कांटों से ढके होते हैं, और वे सीधी झाड़ियाँ ,  चढ़ते हुए या  पीछे की ओर हो सकते हैं। उनके खिलने का आकार और आकार अलग-अलग होता है।

गुलाब के पौधे लगाने के लिए मिट्टी

गुलाब की पौधे लगभग सभी प्रकार के मिट्टियों में लगाई जा सकती है परन्तु दोमट, बलुआर दोमट या मटियार दोमट मिट्टी जिसमें ह्यूमस प्रचुर मात्रा हो। साथ ही पौधों के उचित विकास हैतु छायादार या जल जमाव वाली भूमि नहीं हो, ऐसी जगह जहाँ पर पूरे दिन धूप हो अतिआवश्यक हो

गुलाब की प्रमुख किस्में

गुलाब के किस्मों में मुख्यतः सोनिया, स्वीट हर्ट, सुपर स्टार, सान्द्रा, हैपीनेस, गोल्डमेडल, मनीपौल, बेन्जामिन पौल, अमेरिकन होम, गलैडिएटर किस ऑफ फायर, क्रिमसन ग्लोरी आदि है।

भारत में विकसित प्रमुख किस्में

पूसा सोनिया प्रियदर्शनी, प्रेमा, मोहनी, बन्जारन, डेलही प्रिसेंज आदि। सुगंधित तेल हैतु किस्में – नूरजहाँ, डमस्क रोज।

रोपाई की समय

गुलाब की पौधे की रोपाई के लिए उपयुक्त समय अन्तिम सितम्बर से अक्टूबर तक का महीना होता है। बड़े आकार वाले पौधे को 60–90 सेमी. तथा छोटे आकार वाले पौधे को 30–45 सेमी. की दूरी पर रोपाई करनी चाहिए।

खाद एवं उर्वरक

गुलाब के नये पौधों को रोपने के पहले प्रत्येक गड्ढे में आधा भाग मिट्टी में आधा भाग सड़ा हुआ कम्पोस्ट या गोबर की खाद मिलाकर गड्ढे को भरना चाहिए।

गमले में गुलाब का पौधा उगा सकते हैं।

गुलाब के पौधे धूप, हवादार और खुले इलाकों में तेजी से बढ़ते हैं, इसलिये गमला को धुप वाले स्थान पर रखें।

जिस गमले में गुलाब का पौधा उगाना चाहते हैं, उसमें गोबर की खाद डालकर मिट्टी में मिला दें।

गुलाब का पौधा लगाने के लिये सबसे पहले गुलाब का साफ-स्वस्थ तना गमले में डाले।

इसके बाद तैयार गमले में कलम या तने को मिट्टी में 6 इंच गहराई में लगायें और तने को साधने के लिये चारों तरफ मिट्टी डाल दें।

इसके बाद पौधे की सही देखभाल करते रहें, क्योंकि समय के साथ पौधे की जड़ें बनने लगती हैं।

इस तरह से कुछ दिनों में पौधा तैयार हो जायेगा और उसमें फूल आने लगेंगे।