फूल सूखने से दुकानदारों को हो रहा भारी नुकसान
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में इस बार अप्रैल महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है। तापमान लगातार बढ़ रहा है और इस गर्मी का सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ रहा है जो फूलों का कारोबार करते हैं। सबसे ज्यादा असर गुलाब और गुलदाउदी के फूलों पर पड़ा है। मंडी से फूल लाने के कुछ ही घंटे बाद ये खराब होने लगते हैं। अगर इन्हें बचाने के लिए ज्यादा देर तक भीगे कपड़ों में रखा जाए तो ये सड़ने लगते हैं।
नोएडा के सेक्टर-25 में फूल बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि तेज गर्मी और उमस के कारण फूल जल्दी सूख जाते हैं। सुबह बनाए गए गुलदस्ते शाम तक मुरझा जाते हैं, जिससे हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। फूलों की मांग भी घट गई है। पहले जहां ग्राहक ज्यादा मात्रा में फूल खरीदते थे, अब वे सिर्फ गिने-चुने फूल ही ले रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: भिंडी की खेती: स्वाद, सेहत और कमाई का ज़बरदस्त कॉम्बिनेशन
फूल विक्रेता अजय कुमार ने बताया कि “गर्मी की वजह से हमारी आमदनी करीब 25% ही रह गई है। अब पूरे दिन में मुश्किल से दो-तीन ग्राहक ही आते हैं।” वहीं, दुकानदार अशोक पटेल ने कहा कि “दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों की तनख्वाह निकालना भी मुश्किल हो गया है। अभी शादी-ब्याह का सीजन भी नहीं है, जिससे बिक्री और कम हो गई है।”
दुकानदारों का कहना है कि जब तक मौसम में सुधार नहीं होगा और शादी का सीजन शुरू नहीं होगा, तब तक फूलों का कारोबार ऐसे ही प्रभावित होता रहेगा। समय से पहले पड़ने वाली गर्मी ने उनके बिजनेस पर गहरा असर डाला है।