INA के हॉर्टी एक्सपो में लगे है सभी राज्यों के स्टॉल
नई दिल्ली। इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के तत्वावधान में बागवानी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर देश के अलग-अलग प्रदेशों के स्टॉल लगाए गए है। जिसे देखकर ऐसा जान पड़ता है, कि यह हॉर्टी एक्सपो सम्पूर्ण भारत के फूल और फलों का एक बाजार है। यहां उत्तर प्रदेश हार्टीकल्चर विभाग, उत्तराखंड बागवानी विभाग, केरला, आन्ध्र प्रदेश सिक्किम, पंजाब आदी प्रदेशों के स्टॉल लगाए गए है।
उत्तर प्रदेश बागवानी विभाग ने इस हॉर्टी एक्सपो में अपने स्टॉल लगाए है। जहां बागवानी फसलों आम, अमरुद एवं आवंला के उत्पाद मिल रहे हैं। उद्यान विभाग द्वारा प्रदेश के फल, शाकभाजी, मसाले, औषधी से निर्मित खाद्य तथा रसद का प्रदर्शन किया जा रहा है। उत्तराखंड़ बागवानी विभाग की ओर से भी स्टाल लगाए गए है जहां फलों के निर्मित खाने वाले वस्तुओं का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
बता दें कि इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो का शुभारंभ गुरुवार को उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशाी ने किया था। हॉर्टी एक्सपो में देश के सभी भागों के फल, फूल, शाकभाजी, मसाले, औषधी से निर्मित खाद्य तथा रसद का लोग दीदार कर रहे है।