आधुनिक तकनीकों से खेती में क्रांति लाने वाले किसान: रवि रावत

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले किसान रवि रावत ने कृषि क्षेत्र में एक ऊंचा मकाम हासिल कर चुके हैं। रवि ने अपनी शुरुआत परंपरागत खेती से किया था लेकिन  विज्ञान और आधुनिक तकनीकों की मदद से अपने व्यवसाय में बदलाव लाया। यह सफर उनकी सफलता की कहानी के साथ-साथ  क्षेत्र के अन्य किसानों के लिए एक  प्रेरणा भी  है।

रवि के पास 25 एकड़ जमीन है, जिसमें वह मुख्यतः सब्जियों की खेती करते हैं। उनकी प्रमुख फसल टमाटर है, लेकिन खीरा, शिमला मिर्च, भिन्डी, हरी मिर्च और तरबूज जैसी अन्य सब्जियां भी उगाते हैं। उन्होंने टमाटर की खेती के लिए बांस और तार की सहायता से नई तकनीक अपनाई है, जिससे टमाटर के पौधे मिट्टी से संपर्क में आने से बचते हैं और फसल की गुणवत्ता में सुधार होता है।

इसे भी पढ़ें: किचन गार्डन में ऑर्गेनिक लौंग उगाने का आसान टिप्स

रवि ने अपनी खेती में प्लास्टिक मल्चिंग, लो टनल और ड्रिप इरिगेशन जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया। इन तकनीकों ने उनकी फसलों को तेज धूप और बारिश से बचाने के साथ-साथ पानी की बचत में भी मदद की।

रवि का सालाना  टर्नओवर इस समय  50-75 लाख रुपये के बीच है। उनका कहना है कि कृषि वैज्ञानिकों की सलाह और आधुनिक तकनीकों को अपनाने के कारण आज हम सफल हो पाए हैं।  उन्होंने आगे कहा कि अगर मेहनत, समर्पण और सही तकनीक से खेती की जाये तो यह एक लाभदायक व्यवसाय बन सकती है। नई सोच और आधुनिक दृष्टिकोण ने रवि का भविष्य बदल दिया  है।