वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार

नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, और सर्दियों में यह और भी ज्यादा खराब हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट  भी वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार के काम से खुश नहीं है। इस मुद्दे पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि आयोग यह दिखाए कि उसने सीएक्यूएम कानून का पालन किया है। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या किसी से छिपी नहीं है।

जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ए जी मसीह की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही थी। बेंच ने आयोग से कहा कि कानून का पालन नहीं किया गया है। बेंच ने पूछा कि क्या समितियों का गठन किया गया है? हमें बताएं कि आपने कानून के तहत कौन से निर्देश जारी किए हैं। सिर्फ हलफनामा देखिए। हमें दिखाएं कि आपने धारा 12 और अन्य धाराओं के तहत कोई निर्देश जारी किया है। बेंच ने कहा कि ये सब बातें केवल कहने में हैं, लेकिन वास्तव में कुछ नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़े: हमीरपुर में किसानों और बागवानों को शीतकालीन पौधे 15 दिसंबर से मिलेंगे

सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन पहले ही सीएक्यूएम से डेटा मांगा था। कोर्ट ने कहा था कि सभी अधिकारियों को उसके सवालों का जवाब देना होगा। कोर्ट ने कहा कि हम आज सिर्फ सीएक्यूएम के बारे में चर्चा कर रहे हैं। सीएक्यूएम ने कानून के किसी भी प्रावधान का पालन नहीं किया है। हमें एक निर्देश दिखाइए जिसका पालन हुआ हो। यह सब बातें केवल हवा में हैं।

 

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999