कलेक्ट्रेट भवन निर्माण के लिए उद्यानिकी कार्यालय का सर्वे करने पर विरोध
डिंडोरी: नये कलेक्ट्रेट भवन के लिए प्रशासन जमीन खोज रहा है और इसके लिए आसपास की सरकारी जमीन का सर्वे किया जा रहा है। हाल ही में मध्य प्रदेश के एक स्थान बैगा बैगी चौक के पास स्थित उद्यानिकी कार्यालय की जमीन का नजूल विभाग ने सर्वे किया।
यह जमीन 2.69 हेक्टेयर की है, जहाँ लाखों पौधे तैयार किए जा रहे हैं। यदि प्रशासन इस जमीन को चिन्हित करता है, तो करीब 10,000 मातृ पौधे नष्ट हो जाएंगे, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान होगा। इस कारण से क्षेत्र में विरोध शुरू हो गया है। डिंडोरी के वकील और पर्यावरणविद् के माध्यम से स्थानीय लोगों ने मांग की है कि उद्यानिकी की इस जमीन से छेड़छाड़ न की जाए।
इसे भी पढ़े: प्रदूषण रोकने के लिए (पीएमओ) में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ
वकील सम्यक् जैन ने इस मुद्दे पर प्रमुख सचिव, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से लेकर पर्यावरण मंत्रालय, नई दिल्ली तक पत्र लिखा था। इसके बाद, पर्यावरण मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक, मध्य प्रदेश को मौजूदा नियमों के अनुसार उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय ने इस पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है।
उल्लेखनीय है कि इस उद्यानिकी कार्यालय की जमीन पर लाखों पौधे तैयार होते हैं, यहां 275 पुराने बड़े पेड़ हैं और वर्तमान में 51,000 पौधे उपलब्ध हैं। यदि प्रशासन इस जमीन को भवन निर्माण के लिए लेता है, तो ये मातृ वृक्ष नष्ट हो जाएंगे, जिससे लाखो पौधे के बर्बाद होने की संभावना।