नोएडा फ्लावर शो में दिखी अयोध्या के राम मंदिर की झांकी
नई दिल्ली। एनसीआर स्थित नोएडा सेक्टर-21ए के रामलीला मैदान में नोएडा प्राधिकरण और फ्लोरी कल्चर सोसाइटी की ओर से ‘नोएडा फ्लावर शो 2024’ का आयोजन किया गया। बता दें कि तीन दिवसीय फ्लावर शो का शुभारंभ 23 फरवरी को हुआ और इसका समापन 25 फरवरी को हुआ। इसका उद्घाटन नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम किया।
किस्म-किस्म के फूलों का लोगों ने किया दीदार
इस प्रदर्शनी में लगभग 1,000 से अधिक फूलों का दीदार लोगों ने किया। यहां कैक्टस, बोनसाई, हैंगिंग गार्डेन, वर्टिकल गार्डेन सहित अन्य तरह से भी पौधे प्रदर्शित किए गए। यहां शहर की हवा को शुद्ध करने के लिए शहरी इनडोर व आउनटडोर में लगने वाले 4,000 से अधिक प्रजातियों के पौधे दिखाए गए। इस फ्लावर शो का मुख्य मकसद था नोएडा की हरियाली को और अधिक बढ़ाने और शहरवासियों को घर में ही शुद्ध हवा देना। इस फ्लावर शो में नोएडा समेत पूरे एनसीआर के लोगों ने देशी और विदेशी फूलों का दीदार किया।
राम मंदिर की झांकी रहा आकर्षण का केंद्र
इस नोएडा फ्लावर शो को सैकड़ों प्रजाति के फूलों से सजाया गया था। यहां सबसे बड़ा आकर्षण विभिन्न प्रजाति के फूलों द्वारा निर्मित अयोध्या का राम मंदिर का मॉडल रहा। इसी तरह हिरण, धनुष आदि आकर्षक स्कल्पचर भी फूलों द्वारा ही तैयार किए गए थे।