पानीपत के एसडी पीजी कॉलेज में दसवें राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी 2024 का आगाज
नई दिल्ली। पानीपत के एसडी पीजी कॉलेज में दसवें राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी 2024 का आयोजन किया गया। कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना और पर्यावरण बचाओ सोसाइटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडी एजुकेशन सोसाइटी पानीपत के संरक्षक रोशन लाल मित्तल ने किया।
एसडी एजुकेशन सोसाइटी पानीपत के प्रधान अनूप कुमार और सचिव नरेश कुमार गोयल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। पुष्प प्रदर्शनी में हरियाणा, दिल्ली और प्रदेश के स्कूल, कॉलेज, संस्थान तथा नर्सरियों के माली भाग लेंगे । बता दें कि कॉलेज में स्थापित पर्यावरण बचाओ सोसाइटी और कॉलेज एनएसएस इस कार्यक्रम में सहयोग कर रहा है।
प्रत्येक वर्ष की भाँती इस बार भी राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी 2024 का आयोजन किया जा रहा है। पुष्प प्रदर्शनी में फूलों की 60 से अधिक किस्मों को लेकर भाग ले रहे है, जिसमें गुलाब, कोरनेशन, केकटस, सेज, फोलीएज, जिरेनियम, एनिमोंन, रेननकुलस, डेलिया, गुलदावदी, साइकलामेन, कल्सुलेरिया इत्यादि शामिल है । प्रदर्शनी के विजेताओं को नकद इनाम, मुमेंटो और प्रशस्ति पत्र से नवाजा जाएगा । बता दे कि हवा, मिट्टी, जंगल, पानी और पेड़-पौधों पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है। इस पुष्प-प्रदर्शनी के माध्यम से इंसानों में पेड़-पौधों के महत्व को स्थापित करने में मदद मिलेगी।