The farmer will have a big profit from these leafy vegetables coming in the winter season!

सर्दियों के मौसम में आने वाली इन पत्तेदार सब्जियों से किसान को होगा तगड़ा मुनाफा !

नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम आते साथ ही बाजार में जिधर देखों हरे और पत्तेदार सब्जियां दिखाई देने लगती हैं। हरी और पत्तेदार सब्जियां खाने से शरीर को काफी फायदा मिलता है। इनमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों और मिनरल्स द्वारा हमारा शरीर फिट रहता है और ये हमारे दिल के लिए भी बेहद अच्छी मानी जाती है। इन हरे पत्तेदार सब्जियों की बढ़ती मांग को देखते हुए किसानों के लिए इन सब्जियों की खेती एक मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है।

बता दें कि पत्तेदार सब्जियों की पत्तियां या टहनियां खाने लायक होती है। इनमें फाइटोकेमिकल्स होते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। इन्हें कम उत्पादन लागत व ज्यादा उपज के साथ उगाया जा सकता है। इनमें कलमी साग, करी पत्ता, बथुआ, पोई साग शामिल हैं। हरी पत्तेदार सब्जियां जबरदस्त पोषण और औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं। कलमी साग, पोई साग और बथुआ का इस्तेमाल इनके एंटी-डाबिटिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-अल्सर, एंटी-वायरल, सीएनएस डिप्रेसेंट, हेपेटोप्रोटेक्टिव और घाव भरने वाले गुणों के लिए किया जाता है।

बथुआ
यह तेजी से बढ़ने वाली पत्तेदार सब्जी है। सीमांत जमीन में इसकी खेती की जा सकती है। इसकी पत्तियां और कोमल पौधे के हिस्सों का इस्तेमाल पत्तेदार सब्जी और हर्बल दवा के रूप में किया जाता है। इसकी पत्तियां फाइबर, प्रोटीन, मिनरल्स, विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट और ओमेगा-6 फैटी एसिड की बहुत अच्छी स्रोत हैं। आईसीएआर-आईएआरआई, पूसा, नई दिल्ली ने बथुआ की किस्में विकसित हैं. इनमें काशी बथुआ-2 (हरी पत्तियां), काशी बथुआ-4 (बैंगनी-हरा), पूसा बथुआ-1 और पूसा हरा जैसी प्रमुख किस्में हैं।

पोई साग
इसे मालाबार पालक के नाम से जाना जाता है। इसकी खेती पूरे देश में की जाती है। पोई साग की पत्तियों और टहनियों के लिए उगाया जाता है। इससे स्वादिष्ट सब्जी बनती है। इसकी पत्तियों को सलाद के रूप में कच्चा खाया जा सकता है। पोई साग विटामिन और मिनरल का एक अच्छा स्रोत है। आईसीएआर के मुताबिक, पोई साग की तीन किस्मों- काशी पोई-1, काशी पोई-2 और काशी पोई-3 को जारी और नोटिफाई किया गया है।

कलमी साग
इसका आमतौर पर खाद्य पौधे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। पत्तियां मिनरल्स और विटामिन खासकर कैरोटीन का अच्छा स्रोत है। ‘काशी मनु’ कलमी साग की पहली किस्म है। यह किस्म 2023 में सीवीआरसी द्वारा जारी और नोटिफाई की गई है। एक हेक्टेयर में इसकी खेती से 1000 क्विंटल उपज ली जा सकती है। यह साग 3-4 कटाई प्रति माह के साथ सालभर खेती के लिए बेहतर है।

सरसों साग
सरसों के साग को ‘चाइनीज सरसों’ के नाम से भी जाना जाता है। यह बरसात के मौसम के बाद उगाया जाता है। पत्तियों की कटाई नवंबर से शुरू होती है और जनवरी-फरवरी के अंत तक जारी रहती है। यह आयरन, सल्फर, पोटेशियम, फॉस्फोरस और कई अन्य मिनरल्स से भरपूर है. हरे पत्तदार साग की उपज 519-629 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के बीच होती है।

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999