हर वार्ड, गाँव, पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत में होंगे 75 पौधारोपण कार्यक्रम : नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गाजियाबाद से राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम का शुभारंभ किया
श्री राम शॉ
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज (मोहन नगर) से देशव्यापी कार्यक्रम ‘मेरी माटी, मेरा देश’ का शुभारंभ किया। उन्होंने गाजियाबाद में ही शहीद मेजर मोहित शर्मा के निवास स्थान पर ‘अमृत वाटिका’ में पौधारोपण किया।
भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान शुरू किया है जो 15 सितंबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम के तहत हर घर से मिट्टी इकट्ठी की जाएगी। सांसद अपने क्षेत्र के हर गांव में अमृत वाटिका बनाएंगे, वहां से मिट्टी दिल्ली लाई जायेगी और इस मिट्टी से दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका बनाई जाएगी।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री वी के सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल और महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीत से हुई। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेकॉर्डेड वक्तव्य का भी प्रसारण हुआ।
नड्डा ने कहा कि “मेरी माटी, मेरा देश” में आपकी उपस्थिति आपकी देशभक्ति के जज्बे को दिखाता है। “मेरी माटी, मेरा देश” एक आह्वान है कि हम आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के बाद अमृत काल में देश को विकसित भारत का संकल्प लेकर आगे बढ़ें। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें अपने राष्ट्रभक्तों को याद करना है और उनके बताये रास्ते पर आगे बढ़ने का संकलप लेना है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार ने तय किया कि हमारे लाखों कार्यकर्ता हर वार्ड में, हर गाँव में, हर पंचायत में जहाँ भी स्वतंत्रता सेनानी हों, देश की सुरक्षा में हुए शहीद का परिवार हो, ऐसे पुलिस के जवान जिन्होंने समाज की रक्षा करते हुए शहादत दी हो, जो आतंकवाद लड़ते हुए शहीद हुए हों, उनके घर जाकर उनके परिजनों से मिलेंगे और उन्हें विश्वास दिलाएंगे कि वे अकेले नहीं हैं, सारा देश उनके साथ है। सभी शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम की शिलापट्टिका हर वार्ड में लगानी है। आज मैं शहीद मेजर मोहित शर्मा जी के निवास स्थान पर गया और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद मेजर मोहित शर्मा जी ने 2009 में कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था।
नड्डा ने कहा कि यह भी तय किया गया है कि हर वार्ड में, हर गाँव में, हर पंचायत में, हर नगर पालिका में, हर नगर पंचायत में 75 पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे ताकि अपने-आप को पर्यावरण से जोड़ा जाए। मैंने भी आज पांच घरों में जाकर एक-एक चुटकी मिट्टी और चावल के दो दाने उनके घरों से ली, इसे हर वार्ड में कलश में एकत्रित करना है। इसके बाद यह कलश हर वार्ड से म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और कमिटी तक पहुंचेगा। वहां से यह प्रदेश की राजधानी पहुंचेगी। फिर 7500 ब्लॉक्स और 500 म्युनिसिपिलैटी से 8000 कलश लेकर कार्यकर्ता अक्टूबर के अंत में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहुंचेंगे। वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हमें शपथ दिलाएंगे कि इस कलश की माटी की सौगंध कि हम देश की रक्षा, सुरक्षा के लिए और अमृत काल में विकसित राष्ट्र बनाने में हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद नेशनल वॉर मेमोरियल के समीप एक बहुत बड़ी अमृत वाटिका बनेगी और उसमें देश भर से लाये गए 8000 पौधे लगाए जाएंगे। मेरा आपसे निवेदन है कि घर-घर जाइये, हर गाँव जाइये और शपथ दिलाइये ताकि 15 अगस्त 2047 की सुबह हम भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में देख सकें। हम सबको मिल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। कल (शुक्रवार) गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया था।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आज देश हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है। बीते 9 साल में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है जबकि 2014 से पहले यह 10वें स्थान पर था। आज भारत स्टील उत्पादन में दूसरे स्थान पर, ऑटोमोबाइल में तीसरे स्थान पर और मोबाइल उत्पादन में दुनिया में दूसरे स्थान में है। पहले देश में ‘मेड इन चाइना’ मोबाइल होते थे, आज ‘मेड इन इंडिया’ है। अब एप्पल के फोन भी भारत में बनने लगे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के उत्पादन में लगभग 500 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, हमारा निर्यात भी बढ़ा है। रिकॉर्ड मात्रा में एफडीआई आ रहा है। जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। ये विकसित भारत के लक्षण हैं। मोदी जी ने 2024 तक भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है।