ये हैं गुलाब की पांच ख़ास किस्में, जानें इनके नाम और पहचान
नई दिल्ली। ठंड के दिनों में घर के आस -पास अगर फूलों के पौधे न हों तो शायद सर्दियों का मज़ा कम ही रहता है। लेकिन उसमें अगर गुलाब का फूल न हो तो भी अधूरा-अधूरा सा लगता है। भारत में इसकी 150 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं। लेकिन आज हम आपको इसकी पांच किस्मों हाइब्रिड टी, छोटा गुलाब, अल्बा गुलाब, फ्लोरिबंडा गुलाब और क्लाइम्बिंग रोज के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यह सभी किस्मों के फूल उपहार, साज-सज्जा में सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाते हैं। तो आइये आपको बताते हैं, गुलाब के पांच खास किस्मों के बारे में ।
हाइब्रिड टी गुलाब
यह गुलाब का सबसे लोकप्रिय किस्म का है, जिसमें 30 से 50 पंखुड़ियों वाले बड़े सुंदर फूल होते हैं। इसके तने भी लंबे होते हैं। हाइब्रिड टी गुलाब की खेती की जाती है और इन्हीं से लगातार पुरानी किस्मों की जगह नई किस्मों को विकसित किया जाता है।
छोटा गुलाब
जैसा कि नाम से पता चलता है, यह गुलाब का छोटा किस्म होता है। इसका पौधा छोटा होता है। यह घरों में गमले या आँगन में कंटेनरों/बर्तनों में अच्छी तरह से उगाई जा सकती हैं। इनकी ऊंचाई आमतौर पर 15 से 30 इंच के बीच होती है। छोटे बगीचों के लिए यह किस्म बिल्कुल उपयुक्त होती है।
अल्बा गुलाब
अल्बा गुलाब संकर किस्म है, जो सबसे पुराने गुलाब के किस्मों में से एक हैं। इन्हें 100 ईस्वी पूर्व की प्रजाति भी माना जाता है। इनमें सुंदर नीली-हरी पत्तियों और हल्के गुलाबी रंग के फूलों के साथ लंबी, सुंदर झाड़ियाँ होती हैं। अल्बा गुलाब वसंत या गर्मियों की शुरुआत में खिलते हैं।
फ्लोरिबंडा गुलाब
फ्लोरिबंडा गुलाब आम तौर पर सुंदर फूलों के लिए जाना जाता हैं, यह लोगों की सबसे पसंसीदा किस्मों में एक हैं। फ्लोरिबंडा गुलाब संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया भर में उगाई जाती हैं। सामान्य तौर पर, फ्लोरिबंडा गुलाब पॉलीएंथास की तुलना में लंबे होते हैं और झाड़ीदार होते हैं।
क्लाइम्बिंग गुलाब
क्लाइम्बिंग किस्म चढ़ाई वाले गुलाबों का किस्म है। इसके खिलने का मौसम वसंत के शुरुआत में होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह गुलाब चढ़ाई वाली लंबी छड़ें खंभों पर इसकी लताए चढ़ती हैं।
क्या कहते है विशेषज्ञ
द रोज़ सोसाइटी ऑफ इंडिया के सचिव शिवकुमार शर्मा ने बताया कि वसंत ऋतु अर्थात फरवरी से अप्रैल के महीने को फूलों का मौसम कहा जाता है। इस मौसम में गुलाब का फूल खिलना शुरू हो जाते हैं। इस समय न तो अधिक ठंड होती है न ही अधिक गर्मी इसलिए इस मौसम में गुलाब के पौधों में फूल ज्यादा आते हैं। बता दें कि दिंसबर और जनवरी का महिना गुलाब लगाने के लिए बेहतर माना जाता हैं।