In today's changing times, farmers are now doing more than one task in the agricultural sector.

गुरुग्राम के इस किसान ने आधुनिक तकनीक अपनाकर किया कमाल

नई दिल्ली। आज के बदलते समय में किसान अब कृषि क्षेत्र में एक से बढ़कर एक काम कर रहे हैं।  इस नए तरीके से किसानों को काफी मुनाफा भी हो रहा है। ऐसे ही एक किसान हैं हरियाणा के गांव सराणा, जिला गुरुग्राम  के  तेजेंद्र यादव। उन्होंने जैविक खेती के माध्यम से बेहतर मुनाफा कमाया है।

तेजेंद्र यादव के पिता पहले रासायनिक खेती करते थे, जिसमें उन्हें फायदा तो होता था और नुकसान ज्यादा होता था, कुछ दिन बाद तेजेंद्र ने सोचा कि क्यों नहीं कुछ अलग किया जाए। यादव ने एक स्थानीय पत्रकार को बताया कि 2018 में उन्होंने कुछ अलग हटकर  नेट हाउस तकनीक से  खेती करना  शुरू किया, जिसके बाद उन्हें सफलता मिली और फिर उनको फसलों के बेहतर दाम भी मिले। उन्होंने सरकार की योजना से लाभ लेकर प्राकृतिक पद्धति से बागवानी की। फलों को सरकार द्वारा चलाई जा रही “मेऱी फसल मेरा ब्यौरा योजना” के तहत बेचा और मुनाफा कमाया। तेजेंद्र  ढेंचा को भी हरी खाद के रूप में उगाते हैं। बता दें कि ढेंचा सड़ जाने पर खाद का काम करता है।

तेजेंद्र यादव वर्तमान समय में कुल 8 एकड़ भूमि में खेती कर रहे हैं, जिसमें वे सूक्ष्म सिंचाई, संरक्षित खेती यानी नेट हाउस, पॉली हाउस, लॉ टनल, एक एकड़ में आयरन स्टेकिंग और दो एकड़ बंबू स्टेकिंग तकनीक के जरिए खेती कर रहे हैं। वे इस समय फूल और मौसमी साग-सब्जियों की खेती कर रहे हैं।