Farmer Hiralal Chaudhary, resident of Deoghar, Jharkhand, is earning lakhs from flower farming.

देवघर के रहने वाला यह किसान फूल की खेती से कर रहे हैं लाखों की कमाई

नई दिल्ली। झारखंड़ के देवघर के रहने वाले किसान हीरालाल चौधरी फूल की खेती से लाखों की कमाई कर रहे है। इससे पहले वे धान, गेंहू की खेती करते थे। कमाई नहीं होने के कारण हीरालाल चौधरी ने फूल की खेत की शुरूआत की। बता दें कि जिले के मोहनपुर प्रखंड में सिरसा गांव है जहां के रहने वाले हीरालाल चौधरी है।वे बताते है कि फूल की खेती से बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता है, पहले परंपरागत खेती से आमदनी नहीं होती थी। रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ता था, लेकिन अब बेहतर कमाई कर रहे हैं।

किसान हीरालाल चौधरी जरबेरा, गुलाब, गेंदा फूलों का डिमांड काफी बढ़ गया है। देवघर में बैजनाथ महादेव के मंदिर होने के कारण यहां फूल की डिमांड काफी रहती है। जरबेरा की फूलों की औसत कीमत 5 रुपये प्रति फूल, गुलाब फूल की कीमत 3 रुपए प्रति फूल है। वहीं, गेंदा 70 रु पए प्रति किलो बिकता है।

सप्ताह सप्ताह के अंतराल मे टूटती है फूल

सीजन में एक सप्ताह मे 2000 पीस जरबेरा, 1000 पीस गुलाब और 1 क्विंटल गेंदा फूल तैयार होता है। जरबेरा सीजन नहीं रहने पर 2 रुपए प्रति पीस तो सीजन मे पांच रुपए पीस बिकता है। वहीं, गुलाब तीन रुपए प्रति पीस और गेंदा 7000 प्रति क्विंटल बिकता है। वहीं युवा किसान 50 से 60 हजार रुपए महीने मे कमा रहे है। किसान हीरालाल यह फूल की खेती पिछले पांच सालों से कर रहे है। एक फुलो का एक पौधा डेढ़ से दो साल तक टिकता है।