इस किसान को मिला चौधरी गंगाशरण त्यागी मेमोरियल ‘बेस्ट फार्मर अवार्ड इन हार्टीकल्चर’ -2023
नई दिल्ली। कृषि बागवानी के क्षेत्र में देश के बड़े सम्मान “चौधरी गंगाशरण त्यागी मेमोरियल ‘बेस्ट फार्मर अवार्ड इन हार्टीकल्चर’ -2023 डॉ राजाराम त्रिपाठी को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार गुलाबी नगरी जयपुर में आयोजित “इंडियन हॉर्टिकल्चर सम्मिट एंड इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस” में सोसायटी फॉर हॉर्टिकल्चर रिसर्च एंड डेवलपमेंट, इंडियन कौंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय के राणा प्रताप सभागार में संपन्न समारोह में प्रदान किया गया। इस पुरस्कार को श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर बलराज सिंह, डॉ बीएस तोमर साग-सब्जी तथा भारतीय हॉर्टिकल्चर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसायटी के सचिव डॉ सोमदत्त त्यागी ने प्रदान किया। बता दें कि डॉ राजाराम त्रिपाठी छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के रहने वाले है।
डॉ राजाराम त्रिपाठी को यह पुरस्कार मां दंतेश्वरी काली मिर्च के जैविक खेती की सफलता के लिए दिया गया। बता दें कि डॉ राजाराम त्रिपाठी ऑस्ट्रेलियन टीक एवं काली मिर्च के साथ जड़ी बूटियों की जैविक खेती की पर शोध करते हैं। डॉ त्रिपाठी देश विदेश के कृषि वैज्ञानिकों तथा विशेषज्ञों के समक्ष अपने “नेचुरल ग्रीन हाउस” मॉडल को विस्तार से रखते हुए अपना लेक्चर प्रस्तुत करते हैं।