बिहार में तीन दिवसीय बागवानी महोत्सव शुरू

पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में तीन दिवसीय बागवानी महोत्सव 2025 का उद्घाटन बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने किया। इस अवसर पर कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। महोत्सव में राज्य के विभिन्न जिलों से 1500 से अधिक किसान और 14 हजार से अधिक प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बने।

अपने संबोधन में कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कृषि है और बागवानी इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। फल, फूल, सब्जियां और मसालों का उत्पादन राज्य के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभा रहा है। मंत्री ने कहा कि बागवानी के अंतर्गत 13.50 लाख हेक्टेयर में खेती की जा रही है, जिससे हर साल 286.45 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होता है।

इसे भी पढ़ें: बलरामपुर के किसानों को फूल-फल की खेती पर सब्सिडी देगी सरकार

मंत्री पांडेय ने बागवानी के क्षेत्र को और आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने 2025 तक बागवानी का रकबा बढ़ाकर 18 लाख हेक्टेयर और 2026 तक 20 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य रखा है। साथ ही, उन्होंने किसानों को पारंपरिक फसलों के अलावा ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी जैसे उच्च बाजार मूल्य वाले फलों की खेती को बढ़ावा देने की सलाह दी।

महोत्सव में लगभग 60 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां किसान और दर्शक मनपसंद फल, फूल, सब्जी के बीज, पौधे, मधु, मशरूम, मखाना और अन्य उत्पाद खरीद सकते हैं। इसके साथ ही बागवानी उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं।

इस अवसर पर बागवानी निदेशक अभिषेक कुमार, बिहार राज्य बीज निगम के एमडी आलोक रंजन घोष, और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। महोत्सव ने किसानों के उत्साह और राज्य में बागवानी के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाया।