Three-day ‘India International Horti Expo 2024’ begins under the aegis of Indian Nurserymen Association

इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन  के तीन दिवसीय ‘इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो- 2024 का आगाज

नई दिल्ली। इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के तत्वावधान में बागवानी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए  इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो का आगाज आज ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ उत्तराखंड सरकार के कृषि मंत्री गणेश जोशाी ने किया। उद्घाटन सत्र को संबोघित करते हुए उन्होंने कहा कि आज इस हॉर्टी एक्सपो को देखकर ऐसा जान पड़ता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में देश बागवानी और कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आज उत्तराखंड 34 प्रतिशत आर्गेनिक राज्य हो गया है। प्रदेश सरकार बागवानी को बढ़ावा देने के लिए लागातार काम कर रहा है।

इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन की ओर से उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशाी को पौधे और नर्सरियों में तैयार फूलों से बने गुलदस्ते देकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के अध्यक्ष वाई पी सिंह ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है। पूरे विश्व को देवभूमि का आशीर्वाद मिलता है। इसी क्रम में आज  मंत्री जी का आशीर्वाद नर्सरीमेन एसोसिएशन को मिला है। वाई पी सिंह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, उत्तराखंड के कृषि मंत्री पद पर के आने के बाद से वहां के नर्सरीमेन की समस्याओं का लगातार समाधान हो रहा है।  कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के महासचिव मुकुल त्यागी ने किया। इस दौरान उपाध्यक्ष राकेश यादव, सहसचिव मुकेश शर्मा और  ट्रेजरार सी गोपीनाथ सहित नर्सरीमेन एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।

तीन दिनों तक चलेगा ‘इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो -2024

हॉर्टी एक्सपो का आयोजन 22 से 24 फरवरी तक किया गया है। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का शुभारंभ आज यानी गुरुवार को किया गया। इसका आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में हो रहा है। प्रदर्शनी का प्रमुख विषय बागवानी और नर्सरी उद्योग को ही रखा गया है, लेकिन उससे संबंधित अन्य क्षेत्रों को भी इसमें शामिल किया गया है।

अलग-अलग राज्यों के स्टाल

हॉर्टी एक्सपो में 100 से ज्यादा इग्ज़िबेटर अपने स्टाल लगाकर अपने नर्सरी उत्पादों व उनसे जुडी अन्य वस्तुओं/उपकरणों का प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां देश के विभिन्न राज्यों के बागवानी विभागों ने भी अपना-अपना स्टाल लगाया है। इसमें देश भर से आए नर्सरियों के सक्रिय लोग(नर्सरीमेन) भाग ले रहे हैं। तीन दिनों में ऐसे करीब 5000 नर्सरीमेन के भाग लेने का अनुमान है। इसी तरह आज से शुरू एक्सपो में तीन दिनों  तक  विभिन्न सेमिनारों में करीब 10 विषय-विशेषज्ञ अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत कर प्रदर्शनी में आए बागवानों / किसानों को नई जानकारियों से अवगत कराएंगे।

नर्सरी उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

आयोजकों को भरोसा है कि आज से शुरू होकर 24 फरवरी तक चलने वाला यह  इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो नर्सरी उद्योग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस आयोजन से सामने आई तकनीक और सीख से ग्रामीण और शहरी  बागवानी उद्योग  के विकास में मदद  मिलेगी। आईएनए के अध्यक्ष वाईपी सिंह ने  एक्सपो में बताया कि बागवानी उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है।  यह अपने स्तर का दूसरा आयोजन है। हालांकि आईएनए राजधानी दिल्ली सहित देश के विभिन्न स्थानों पर 2011, 12, 15 और 19 में राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनियां आयोजित कर चुका है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पहला, यानी इंडिया इंटरनेशनल एक्सपो-2023 पिछले साल 9,10, 11 फरवरी को आयोजित किया गया था, उसकी सफलता ने ही हमें इस एक्सपो-2024 के आयोजन के लिए प्रेरित किया। हम इसकी निरंतरता बनाये रखने और आयोजन को विदेशों तक ले जाने के प्रयासरत हैं।  उन्होंने उम्मीद जताई कि यह एक्सपो हमारे सदस्यों का मनोबल बढ़ाएगा।