Tips: अपने बगीचे की घास को ऐसे करें खत्म
नर्सरी टुडे डेस्क
नई दिल्ली। कोई भी बगीचा हरा-भरा और खूबसूरत तभी रहता है, जब उसमें किसी भी तरह की कोई घास न हो। ये घास न सिर्फ बगीचे के लुक को खराब करती है, बल्कि पेड़-पौधों को भी काफी नुकसान पहुंचाती है। अगर आपके भी बगीचे में ज्यादा घास-फूस उग गई है, तो आप उसे कुछ देसी तरीकों से हमेशा के लिए हटा सकते हैं। ये तरीके क्या, आइए जानते हैं-
बेकिंग सोडा
घर में इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा एक ऐसी चीज है, जिससे हम अपने बगीचे की घास-फूस को खत्म कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि इसका घोल बनाकर घास पर अच्छे से छिड़काव कर दीजिये। इससे घास झुलस जाएगी और बगीचे की मिट्टी पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
गर्म पानी एवं सिरका
गर्म पानी से भी आप जंगली घास को एकदम जड़ से खत्म कर सकते हैं। इसके लिए आप उबलते हुए पानी को जंगली घास वाली जगहों पर डाल दीजिये। एक से दो दिन बाद जंगली घास अपने आप सूखकर मिट्टी में मिल जाएगी। इसी तरह आप सिरके का भी इस्तेमाल घास खत्म करने के लिए कर सकते हैं।
नमक
अगर पौधे के आसपास ज्यादा घास उग गई है तो आप उसे हटाने के लिए नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए घास की जड़ों में चुटकी से नमक को डालकर छोड़ दीजिये। एक से दो दिन में ये घास अपने आप मुरझा जाएगी। नमक के डालने से घास दुबारा उस जगह पर नहीं उगती है।
ब्लीच
ब्लीच बगीचे की अतिरिक्त घास-फूस को जड़ से हटाने में आपकी काफी मदद कर सकता है। आप ब्लीच को घास की जड़ों में रखकर कुछ दिन के लिए छोड़ दीजिये, इससे घास कुछ दिनों में अपने आप सूख जाती है। घास सूख जाने के बाद आप वहां से उन्हें उखाड़ के बाहर फेंक दीजिये।
अल्कोहल
अल्कोहल कई घरेलू समस्याओं को दूर करने में सहयक है। अल्कोहल से आप अपने बगीचे में उगी घास को हमेशा के लिए हटा सकते हैं। आपको करना बस ये है कि अल्कोहल को इन घास पर डाल दें, इससे घास पूरी तरह से झुलस जाती है और फिर ये घास दोबारा नहीं निकलती है।