If you are fond of eating pomegranate then this news is very important for you. Pomegranate is considered much better from health point of view.

आप अपने गमले में भी उगा सकते हैं अनार

नई दिल्ली। अगर आप अनार खाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अनार स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से काफी बेहतर माना जाता है। इसमें कार्बोहाइड्रेट, फास्फोरस, आयरन और विटामिन सी अच्छी मात्रा में पाई जाती है। अनार बाजार में काफी महंगा मिलता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो अपने घर में ही इसका पौधा लगाकर पैसे की बचत कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं अनार के पेड़ को गमले में उगाने की विधि और उसके देख-रेख की तरीका।

अनार एक ऐसा फल है जिसकी जड़ें बेहद लंबी होती हैं। इसे उगाने के लिए आपके पास बड़ा गमला या बाल्टी चाहिए। इस दौरान आप उस गमले के नीचे कुछ छेद  जरूर कर दें।

गमले को कैसे करें तैयार

यदि आप अपने घर में गमले में अनार उगाना चाहते हैं तो आप अच्छी मिट्टी तैयार कर लें। बता दें कि आप अनार किसी भी तरह की मिट्टी में उगा सकते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि मिट्टी में ह्यूमस, फार्मयार्ड कम्पोस्ट डालनी जरूरी है।

कैसे लगाएं पौधे

गमले में मिट्टी भर लें, इसी तरह की तीन लेयर लगाकर गमले को एक हफ्ते के लिए रख दें और बाद में इसमें पौधा लगा दें। अनार का पौधा आप ऐसी जगह रखें, जहां सूरज की रोशनी पहुंचती हो।

छंटाई है जरूरी

अनार के पौधा में सिंचाई भी जरूरी है। आप महीने के अंदर 1 से 2 बार गोबर का खाद डालें। पौधे को मजबूत पेड़ बनाने के लिए इसकी छंटाई बेहद आवश्यक है।

इन बातों का रखें ध्यान 

वानस्पतिक नाम – प्यूनिका ग्रेनेटम

लगाने का समय – फरवरी से मई तथा सितंबर-नवंबर माह में

लगाने की विधि – कटिंग से, एयर लेयरिंग से, बीज से

ग्रोइंग टेंपरेचर – 24 से 38 डिग्री सेल्सियस

बेस्ट सॉइल – अच्छी जल निकासी वाली, क्षारीय मिट्टी

पौधे के लिए सूर्यप्रकाश की जरूरत – 6 से 8 घंटे की धूप

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999