मुरैना एवं श्योपुर जिले के किसानों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुरैना एवं श्योपुर जिले के सभी कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों, आसपास के किसानों और बागवानी से जुड़े लोगों के लिए दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के माध्यम से कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को प्रशिक्षण दिया। इसकी शुरुआत 28 फरवरी को की गई और समापन 29 फरवरी गुरुवार को हुआ। बता दें कि केंद्र मुरैना एवं श्योपुर में नेशनल इनोवेशन इन क्लाइमेट रेजिलिएंट एग्रीकल्चर परियोजना चल रहा है। इसके अंतर्गत उन्नत कृषि तकनीक को किसानों से साझा किया गया। किसानों को इसके द्वारा बागवानी और कृषि करने को प्रोत्साहित करना होता है। अलग-अलग विद्वानों ने अलग-अलग सत्र में किसानों और कृषि कर्मियों को प्रशिक्षण देते हुए कृषि और बागवानी की जानकारी दी।
क्लाइमेट रेजिलिएंट एग्रीकल्चर परियोजना
इसके अंतर्गत बताया जाता है कि किसानों को बेहतर उत्पादन और आज की परिस्थिति में जोखिम, कृषि तकनीक, जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान को किस प्रकार कम किया जा सकता है।