The country's leading agri media house, which has been working continuously for the last 27 years for the welfare of farmers,

ओडिशा के बरगढ़ जिले में दो दिवसीय ‘कृषि उन्नति सम्मेलन’ आयोजित

नई दिल्ली। किसानों के हित के लिए बीते 27 सालों से लगातार काम कर रहा देश का प्रमुख एग्री मीडिया हाउस  कृषि जागरण समय-समय पर किसानों के लिए कृषि मेलों और प्रदर्शनियों का आयोजन करता रहता है। इस कृषि मेला का का उद्देश्य किसानों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहां किसान अपने विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। इसी कड़ी में ओडिशा के बरगढ़ जिले के पाइकमाल हाईस्कूल मैदान में कृषि जागरण ने ‘कृषि उन्नति सम्मेलन 2024’ का आयोजन किया।

दो दिवसीय स्म्मेलन में उमड़ी किसानाें की भीड़ 

सम्मेलन में बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ देखने को मिली। जहां उन्हें खेती और कृषि से जुड़ी जानकारियां दी गईं। इस मेले के दौरान कृषि के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले किसानों को भी सम्मानित किया गया। ब्लॉक ऑफिसर सोमनाथ महापात्र और सुशांत कुमार बधेई जहां मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए, वहीं, प्रदीप कुमार सारंगी पंचायत प्रधान, प्रोग्रामिंग ऑफिसर  आदि भी मौजूद रहे।

कई कंपनियों ने लगाए स्टॉल

आज समाप्त हो रहे सम्मेलन में कृषि क्षेत्र से जुड़ी कई दिग्गज कंपनियों ने भी अपने स्टॉल लगाए और अपने प्रदर्शनों के जरिए किसानों को उनके प्रोडक्ट्स के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी दी। ‘कृषि उन्नति सम्मेलन’ में आए  कृषि उद्योगों के प्रतिभागियों ने बताया कि उनको यहां अपने नवीनतम तकनीकी नवाचारों को प्रदर्शित करने एक अच्छा मंच मिला।