SDM Surendra Kumar of Kanina tehsil of Mahendragarh district of Haryana said that crop diversification is the future of farmers.

महेन्द्रगढ़ में दो दिवसीय फील्ड एक्सपो का आयोजन, बागवानी रहा प्रमुख विषय

नई दिल्ली।  महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) जिले  की कनीना तहसील के एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि फसल विविधीकरण ही किसानों का भविष्य है।  एसडीएम कुमार ने कनीना तहसील के बागवानी विकास केंद्र सुंदरह में कल शुरू हुए दो दिवसीय तृतीय फील्ड एक्सपो के शुभारंभ के अवसर पर किसानों को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। किसानों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि आज के बदलते समय में परंपरागत खेती के साथ-साथ  बेहतर कमाई के लिए बागवानी करने की जरूरत है। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी तथा पर्यावरण का भी संरक्षण होगा।

एसडीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा कि इस प्रकार के मेलों के आयोजनों का उद्देश्य किसानों को नवीनतम  तकनीक से अवगत करवाकर बागवानी के नये तरीकों के प्रति रुझान पैदा करना एवं प्रोत्साहित करना है।

600 किसान ने लिया भाग

लगभग 600 किसानों की  भागीदारी के साथ आज संपन्न हो रहे मेले में दूसरे दिन 10 फरवरी यानी आज अटेली के विधायक सीताराम यादव  मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं।  इस दौरान किसानों को कृषि एवं बागवानी विषेशज्ञों द्वारा बागवानी की नई तकनीकों, सब्जी की नई किस्मों की जैविक खाद के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी डा. प्रेम कुमार, परियोजना अधिकारी, एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र, सुन्दरह डॉ. नेहा यादव आदि ने भी किसानाें को संबोधित किया। प्राय: सभी जनप्रतिनिधियों  और  अधिकारियों  ने पर्यावरण संरक्षण और व्यावसायिक उद्देश्य को लेकर बागवानी में आई तकनीकों से  आय वृद्धि का तरीका समझाते हुए उन्हें इसकी तरफ आकर्षित किया।