Flower Show 2024 will be organized under the aegis of Kitchen Garden Association Jaipur.

नौ मार्च से शुरू होगा किचन गार्डन एसोसिएशन जयपुर का दो दिवसीय फ्लावर-शो

नई दिल्ली। किचन गार्डन एसोसिएशन जयपुर के तत्वावधान में फ्लावर शो 2024 का आयोजन किया जाएगा।  इसका आयोजन शहर के  तिलक नगर के  महर्षि भृगु सदन  में किया जाएगा।  इस फ्लावर शो  में विभिन्न किस्म के फूल-पौधों  का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें सतरंगी फूलों की अनुपम छटा देखने को मिलेगी। इसके अलावा यहां गमले और कंटेनर, सजावटी पौधे, ट्रे गार्डन, बोतल गार्डन, कटे हुए फल और सब्जियों का लोग दीदार करेंगे। फ्लावर शो का उद्घाटन जयपुर के महारानी महाविद्यालय की प्राचार्य डां निमाली सिंह करेंगी।  एसोसिएशन के अनुसार डां निमाली सिंह गृह विज्ञान और किचन गार्डन विषय की विशेषज्ञ हैं।

अनेक  प्रतियोगिता का होगा आयोजन 

यहां सब्जियों और फलों की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, दो  दिवसीय शो में  ग्राफ्टेड और नॉन-ग्राफ्टेड कैक्टिस, सुगंधित पौधे और जड़ी-बूटियाँ, सजावटी डहलिया, सब्जी की नक्काशी का प्रदर्शन शामिल होगा। इतना ही नहीं, आगंतुकों को कई प्रतियोगिताओं में भाग लेने का भी मौका मिलेगा, जिसमें कटे हुए फूलों को गुलदस्ते में सजाना, टोकरी लटकाने की प्रतियोगिता, बोन्साई की ट्रे-लैंडस्केप, पोस्टर मेकिंग और रंगोली शामिल हैं।

30 सालों से हो रहा है आयोजन

किचन गार्डन एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. शशि भार्गव ने नर्सरी टुडे से बात करते हुए कहा कि शहर में पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए हम हर साल इस तरह का आयोजन करते हैं। किचन गार्डन एसोसिएशन 30 सालों से लगातार फ्लावर शो का आयोजन करता आ रहा है। उन्होंने आगे बताया कि यहां लोग फल, फूल और अनेक प्रकार के औषधीय पौधों का दीदार तो करेंगे ही, इसके साथ ही संस्था के सदस्यों द्वारा कई तरह की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिनमें किचन गार्डन, पौधे, सब्जियां और फल शामिल होंगे। इसका समापन 10 मार्च को होगा।