फूलों के व्यापार से दो बहने कर रही हैं करोड़ों की कमाई

बेंगलूरु: त्योहारों के मौके पर  फूलों का उपयोग एक आम सी बात है, लेकिन फूलों के व्यापार से भी करोड़ों रुपये की कमाई की जा सकती है, यह एक चौकाने वाली बात है। दो बहने यशोदा और रिया करुतुरी ने मिलकर फूलों का बिजनेस शुरू किया और आज की तारीख में वे सालाना करोड़ों रुपये की कमाई कर रही हैं। इनका स्टार्टअप ‘हूवु’ (Hoovu), एक कन्नड़ शब्द है जिसका मतलब फूल होता है से शुरू हुआ था।

बचपन से ही दोनों बहनों का  फूलों से रिश्ता रहा है। उनके पिता राम करुतुरी के पास गुलाब के खेत केन्या, इथियोपिया और भारत में  थे, जिससे इन दोनों को भी फूलों से विशेष लगाव हो गया। आखिरकार दोनों ने अपने पिता से प्रेरित होकर फूलों का बिज़नेस शुरू किया,  और ताजे फूल सीधे लोगों के घरों तक पहुंचाने का काम शुरू किया।

इसे भी पढ़ें: उद्यान विभाग की पहल पर किफायती दामों पर पौधे खरीदने का मौका

शुरू में इन दोनों ने 10 लाख रुपये के निवेश से यह कारोबार शुरू किया। अपनी मेहनत और नए विचारों से उन्होंने फूलों को लोगों के घरों तक पहुंचाने का काम किया। आज ये कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के 50 से अधिक किसानों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। किसानों से सीधे फूल खरीदकर, ये फूलों को बैक्टीरिया और नमी से मुक्त कर ताजगी बनाए रखने के लिए पैकेजिंग करती हैं, जिससे ये फूल 15 दिनों तक फ्रेश रहते हैं।

आज, ‘हूवु’ के फूल ने तहलका मचा दिया है, लोग दोनों बहनों के फूल उनकी खुद की वेबसाइट से मंगवा रहे है इसके  अलावा, बिग बास्केट, मिल्क बास्केट, जेप्टो और स्विगी इंस्टामार्ट जैसे प्लेटफार्मों पर से भी फूल खरीदा जा सकता है। यशोदा और रिया करुतुरी अपने इस  बिजनेस से सालाना 8 करोड़ रुपये की कमाई कर रही  हैं ।