रामायण वाटिका में रंग-बिरंगे फूलों की अनोखी प्रदर्शनी

बरेली: बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) द्वारा 7 मार्च से 9 मार्च तक रामगंगानगर स्थित रामायण वाटिका में भव्य फ्लावर शो का आयोजन किया गया। इस शानदार पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद छत्रपाल गंगवार ने एमएलसी बहोरनलाल मौर्य, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, डॉ. श्याम बिहारीलाल और डॉ. राघवेंद्र शर्मा के साथ मिलकर किया। इस शो में गुलाब, गेंदा, ट्यूलिप, वाकली, पाडल और मृत संजीवनी सहित हजारों प्रकार के फूलों का प्रदर्शन किया गया। खासतौर पर दक्षिण भारत और हॉलैंड से मंगाए गए दुर्लभ फूलों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।

इसे भी पढ़ें: ग्रीनवेज़ नर्सरी में होली मिलन और इफ्तार का भव्य आयोजन

वाटिका को खूबसूरत फूलों और आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया, जिससे दिन में इसकी भीनी-भीनी खुशबू और रात में चमकती रोशनी लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही थी। प्रदर्शनी में फूलों से बनाए गए मोर, हिरन और शेर जैसी आकृतियाँ बच्चों को बेहद पसंद आई। बच्चों ने सेल्फी प्वाइंट्स पर अलग अलग पोज़ में फोटो भी खिचवाए । शाम होते ही रोशनी की जगमगाहट ने वाटिका की सुंदरता को और बढ़ा दिया।

इस आयोजन में 50 हजार तरह के फूलों और फूलों से भगवान की आकृतियाँ सजाई गईं। वाटिका में मियाबाकी पद्धति से करीब नौ महीने पहले 1.6 लाख पौधे लगाए गए थे, जो कि इस प्रदर्शनी की शोभा को और अधिक बढ़ा दिया था ।

फूलों की इस अनोखी प्रदर्शनी में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी ने प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया और परिवार व दोस्तों के साथ यादगार समय बिताया। रामायण वाटिका के इस  फ्लावर शो से लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरूकता भी बढ़ा है।  यह फ्लावर शो निश्चित रूप से बरेली की एक अनूठी पहचान बन गया।