कृषि व औद्यानिक फसलों के निर्यात बढ़ाने की संभावना तलाश रही सरकार

निर्यात क्षमता को और बढ़ाने के लिये रोडमैप प्रस्तुत करने के निर्देश

श्री राम शॉ

नई दिल्ली /लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों की आय बढ़ाने के प्रति कृत संकल्पित है। प्रदेश में निर्यात की असीम संभावनायें हैं। यहाँ निर्यात क्षमता को और बढ़ाने की जरूरत है। निर्यात बढ़ने से किसानों की आय कई गुना बढ़ने के साथ ही प्रदेश की जीडीपी में भी वृद्धि होगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस दिशा में सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में कृषि एवं औद्यानिक फसलों में निर्यात की संभावनाओं के सम्बन्ध में लखनऊ में हाल ही में एक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने उद्यान विभाग को वर्ष 2024 में आम के निर्यात को 12 गुना तक बढ़ाने के लिये 15 दिन में रोडमैप तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में आईसीएआर-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान का सहयोग लिया जा सकता है। अभी से तैयारी करेंगे, तभी आम के निर्यात को बढ़ा सकते हैं, इसलिये रोड मैप को अगले दो महीने के भीतर प्रदेश में अमल में लाना होगा।

उन्होंने कहा कि किसानों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ), व्यापारियों और निर्यातकों को गुणवत्ता वाले आम उत्पादन और विपणन में सहायता प्रदान की जाये। इसी प्रकार केला और अन्य फलों के उत्पादन और निर्यात करने लिये कार्ययोजना तैयार की जाये। मार्केटिंग नेटवर्क को और अधिक मजबूत बनाया जाये। सरकार किसानों की आय बढ़ाने के प्रति कृत संकल्पित है। उत्तर प्रदेश में निर्यात की असीम संभावनायें हैं। उत्तर प्रदेश में निर्यात क्षमता को और बढ़ाने की जरूरत है। निर्यात बढ़ने से किसानों की आय कई गुना बढ़ने के साथ ही प्रदेश की जी0डी0पी0 में भी वृद्धि होगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि कृषि एवं उद्यान से सम्बन्धित सेक्टर के उद्यमियों को बढ़ावा दिया जाये। किसानों को कृषि की आधुनिकतम तकनीकी के बारे जानकारी दी जाये। कैमिकल एवं पेस्टीसाइड्स के स्थान पर जैविक खेती से गुणवत्तायुक्त उत्पादन पर बल दिया जाये। शेल्फ जीवन बढ़ाने तथा रोग व कीट प्रबंधन के लिये जैव-स्मार्ट प्रौद्योगिकी के प्रयोग सहित अन्य नवाचारों व तकनीकी को बढ़ावा दिया जाये। किस प्रकार से सभी मानकों को पूरा करते हुये निर्यात को बढ़ाया जा सकता है, इस पर मंथन किया जाये।

इन्नोवा एग्री बायो पार्क लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ केसी रवि ने प्रदेश में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की, इस पर मुख्य सचिव ने एकीकृत पैक हाउस, कोल्ड स्टोरेज के भीतर गामा विकिरण सुविधा, मेडिकल डिवाइस पार्क आदि में स्थापित करने का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिये कहा।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार की फूड प्रोसेसिंग व एक्सपोर्ट प्रमोशन की पॉलिसी काफी आकर्षक हैं। प्रदेश सरकार उन्हें राज्य में निवेश के लिये हर संभव सहायता उपलब्ध करायेगी। उन्होंने इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों को इन्नोवा एग्री बायो पार्क लिमिटेड को प्रदेश की पॉलिसी के बारे में जानकारी देकर निवेश के लिये एमओयू साइन कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कनेक्टिविटी के लिहाज से गत वर्षों में बड़ा सुधार हुआ है। निर्यात के लिये अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं और वाराणसी से हल्दिया तक राष्ट्रीय जलमार्ग के माध्यम से कार्गो जहाज का परिचालन शुरु हो चुका है। यहां की भूमि उपजाऊ और सिंचाई के लिये पानी की पर्याप्त उपलब्धता है।

इससे पूर्व, बैठक में आईसीएआर-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमान खेड़ा-लखनऊ के निदेशक डॉ टी दामोदरन तथा इन्नोवा एग्री बायो पार्क लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ केसी रवि द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया, उन्होंने बैठक में किसान हितैषी अनुंसधानों के बारे में विस्तार से बताया।

 

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999