With this method you can plant broccoli in a pot or on the terrace.

मसाले और सब्जी की खेती पर उत्तर प्रदेश सरकार दे रही है चालीस प्रतिशत सब्सिडी

नई दिल्ली।  उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के किसानों की आय बढ़ाने के लिए लागातार तमाम योजनाएं पर काम कर रही हैं। प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी दी जा रही है। वैसे किसान जो आर्थिक प से कमजोर है उन्हें महंगे कृषि यंत्र खरीदने के लिए सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी दी जा रही है।

मसाले और शाग-भाजी की खेती पर 40 प्रतिशत सब्सिडी

उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना चला रही है। जिसमें लघु और बड़े किसानों के लिए मसाले की बीज व शाक भाजी निःशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। अगर कोई किसान मसाले या प्याज की खेती करना चाह रहा है, तो उसे 40 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है। वहीं शाक भाजी की फसल उगाने वाले किसानों को भी 40 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है।मसाले की खेती में 12 हजार प्रति हेक्टेयर और शाक भाजी में 20 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अनुदान मिलता है.

उत्तर प्रेदश के हरदोई जिले के जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्र बताते हैं कि उद्यान विभाग द्वारा उन किसानों को अनुदान या फिर सब्सिडी मिलती है जो शाक भाजी जैसे पत्ता गोभी, बंधा गोभी, टमाटर, मिर्च और शिमला मिर्च की खेती करते हैं।

मुख्य रुप से पांच प्रकार के फसलों के लिए ही अनुदान मिलता है। जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्र बताते हैं कि जिस तरह से शाक भाजी और मसाला की फसल उगाने वाले किसानों को निःशुल्क बीज व अनुदान मिलता है।