इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के हॉर्टी एक्सपो 2024 के मुख्य अतिथि होंगे उत्तराखंड़ के कृषि मंत्री गणेश जोशी
नई दिल्ली। इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के तत्वावधान में बागवानी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड सरकार के कृषि मंत्री गणेश जोशाी शामिल होंगे।
हॉर्टी एक्सपो का आयोजन 22 से 24 फरवरी तक होगा। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का शुभारंभ 22 फरवरी को होगा। इसका आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा। प्रदर्शनी का प्रमुख विषय बागवानी और नर्सरी उद्योग को ही रखा गया है, लेकिन उससे संबंधित अन्य क्षेत्रों को भी इसमें शामिल किया गया है।
एसोसिएशन के अधिकिरियों के अनुसार प्रदर्शनी में 100 से ज्यादा इग्ज़िबेटर अपने स्टाल लगाकर अपने नर्सरी उत्पादों व उनसे जुडी अन्य वस्तुओं/उपकरणों का प्रदर्शन करेंगे। इसमें 500 के करीब नर्सरियों के सक्रिय लोगों (नर्सरीमेन) के भाग लेने की संभावना है। इसके साथ ही विभिन्न सेमिनारों में करीब 10 विषय-विशेषज्ञ विद्वान वक्ता अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो में देश-विदेश से 5000 से ज्यादा लोग भाग लेने वाले हैं। इससे न केवल नर्सरी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बागवानी के क्षेत्र में आयी नवीनतम तकनीक की जानकारी मिलेगी। इनमें ग्रीनहाउस, वर्टिकल फार्मिंग, हाइड्रोपोनिक्स, एरोपोनिक्स, टिशू कल्चर, फ्लोरीकल्चर, बीज सुधार, कटाई के बाद की तकनीक, लैंडस्केपिंग आदि नवीनतम तकनीक के प्रदर्शन/सेमिनार शामिल होंगे।
नर्सरी से जुड़े 5000 लोग लेंगे भाग
तीन दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो में बागवानी प्रेमी, बागवानी उद्योग, गार्डन, शैक्षणिक संस्थान और नर्सरी उद्योग से जुड़े 5000 लोग भाग लेंगे। प्रदर्शनी में आनेवालों के लिए सैकडों किस्म/रंग के पौधे और फूलों की छटा और सजावट का आकर्षण तो होगा ही, वातावरण सुहाना, सुंदर और खुशबू से भरा, मन-मष्तिष्क को सुकून देने वाला होगा।
नर्सरी उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
आयोजकों को भरोसा है कि तीन दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो नर्सरी उद्योग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस आयोजन से ग्रामीण बागवानी उद्योग और शहरी बागवानी उद्योग के विकास में मदद मिलेगी। प्रदर्शनी में भारत के साथ-साथ अन्य देशों के नर्सरी से जुड़े लोग भाग लेंगे।
बागवानी उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है। आप भी दिए गए लिंक पर पंजीकरण कर सकते है
Register as an Exhibitor: https://indiainternationalhortiexpo.com/exhibit-with-us/
Get free visitor pass: https://indiainternationalhortiexpo.com/visitor-registration/