Vasantotsav 2024 will be organized from March 1 under the aegis of Indraprastha Horticultural Society,

देहरादून में एक मार्च से होगा वसंतोत्सव 2024 का आगाज

नई दिल्ली। उत्तराखंड के राजभवन में इंद्रप्रस्थ हॉर्टिकल्चरल सोसायटी  देहरादून  के तत्वावधान में  एक मार्च से वसंतोत्सव 2024 का आयोजन किया जाएगा। राजभवन में वसंतोत्सव तीन दिनों तक धुम-धाम से मनाया जाएगा,  जिसका समापन तीन मार्च को होगी। बता दें की इस आयोजन से प्रदेश में फ्लोरीकल्चर को बढ़ावा मिलेगा। इंद्रप्रस्थ हॉर्टिकल्चरल सोसायटी के  तत्वावधान  में  उत्तराखंड के अलावा दूसरे प्रदेश से भी फूल-पौधे, जड़ी-बूटी, सगंध पौधों एवं अन्य जैविक उत्पादों के व्यावसायिक खेती की जानकारी दी जाएगी। इस वसंतोत्सव में महिलाओं को प्रथमिकता दी जाएगी। यानी उन्हें स्टॉल लगाने के लिए वरीयता दी जाएगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

वसंतोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उत्तराखंड के संस्कृति विभाग के सौजन्य से लोक कलाकारों द्वारा राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक भी प्रस्तुत की जाएगी। योगा और मार्शल आर्ट से संबंधित प्रदर्शन भी इस दौरान आयोजित होंगे।

वसंतोत्सव में खेती और बागवानी तकनीक का भी प्रदर्शन किया जाएगा और  विजेता टीम को पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं रूफ टॉप गार्डनिंग, बोनसाई गार्डनिंग, टेरेरियम और शहद प्रसंस्करण से संबंधित प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। पुष्प उत्पादकों सहित विभिन्न सरकारी उद्यानों की पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता, पुष्प आधारित रंगोली प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी।