अमरूद की वीएनआर किस्म किसानों को दिला रही है लाखों की कमाई

भोजपुरः  किसानों के लिए बागवानी अब फायदेमंद साबित हो रही है। कियोंकि किसान अमरूद की उन्नत किस्म की बागवानी पर ध्यान दे रहे हैं। बागवानी करते समय पौधे लगाने के लिए दूरी का ध्यान रखा जाता है, और इसके बाद खाली जमीन में किसान पारंपरिक फसलें भी उगा लेते हैं। भोजपुर जिले के किसान जितेंद्र कुमार सिंह ने अमरूद की वीएनआर किस्म की बागवानी कर के सालाना 24 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं।

उन्होंने ढाई एकड़ में वीएनआर किस्म के लगभग 1000 अमरूद के पौधे लगाए हैं। इ न पौधों को 10-10 फीट की दूरी पर लगाया गया है। हर तीन महीने में पौधों की कटिंग करते रहे, जिससे पेड़ छतरी की तरह फैल जायेगा। सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन सिस्टम का उपयोग करें तथा समय-समय पर पौधों में खाद डालकर उनकी देखभाल की भी ज़रूरत है।

इसे भी पढ़े: वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार

वीएनआर किस्म का अमरूद 60 से 80 रुपये प्रति किलो बिकता है। जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस किस्म के अमरूद से एक साल में दो बार फल लिया जा सकता है। अगर सावन में फल चाहिए, तो अक्टूबर और नवंबर में पेड़ की कटिंग करनी जरूरी होती है ताकि सावन तक फल मिल सके। इस किस्म का एक अमरूद एक किलो तक का हो सकता है, और इसका न्यूनतम वजन 400 ग्राम होता है।

वीएनआर अमरूद को खास तरीके से तैयार किया जाता है, जिसमें छोटे अमरूद को मौसम से बचाने के लिए फोम की जाली, फिर पॉलीथिन और अंत में कागज में लपेटा जाता है। इससे फल का आकार बढ़ता है और इसमें कीड़े या बीमारियां नहीं लगतीं। इस अमरूद में शुगर की मात्रा कम होती है। इसमें पोषक तत्व भी भरपूर होते हैं।