faower farming

फूलों की खेती से आएगी किसानों के जीवन में ‘बहार’

कई राज्यों में किसानों की मदद के लिए सरकार कई योजना लेकर आ रही है. फर्टिलाइजर से लेकर बीज तक के लिए मदद की जा रही है. अगर आप फूलों की खेती करते हैं तो आपके लिए भी खुशखबरी है.

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मदद कर रही है. किसानों के लिए निशुल्क गेंदा फूल बीज और रजनीगंधा फूल बीज देने की योजना चलाई जा रही है. इससे किसानों को उच्च क्वालिटी का निशुल्क गेंदे के फूल के बीज बाजार से नहीं खरीदने होंगे. बढ़िया क्वालिटी के फूलों से फूल भी खूब खिलेंगे.

कैसे मिलेंगे मुफ्त बीज?
जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान आय दोगुनी करने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क गेंदा फूल का बीज और रजनीगंधा फूल का बीज दिया जा रहा है. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों को निशुल्क केंद्र के फूल का बीज दिया जाएगा. इसमें किसान को उद्यान विभाग में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है, जिसके मात्रा एक सप्ताह बाद किसान को उच्च क्वालिटी का गेंदा बीज दिया जाता है और यह गेंदा बीज और रजनीगंधा फूल का बीज 100% उपजाऊ होता है.
पहले ज्यादा हो जाएगी किसानों की आय
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि किसानों को निशुल्क बीज मिलने से उनकी लागत आधे से भी कम हो जाती है और उच्च क्वालिटी का बीज उगाने से उनकी निकासी व्यवस्था बहुत ही अच्छी होती है. इससे किसानों की आय दोगुनी होती है और फूलों की खेती करने वाले किसानों के लिए यह कल्याणकारी योजना है. सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुना करने वाली स्कीम का लाभ उठाकर कई किसान खूब कमाई कर रहे हैं.