If you are fond of planting plants at your home, then it requires a lot of attention during the cold season. But do you know when plants should be watered in cold weather?

सर्दियों में अपने पौधों को कितने अंतराल पर दें पानी

नई दिल्ली। अगर आप अपने घर पर  पौधे लगाने का शौक रखते हैं  तो ठंड के मौसम में कई सारी बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि ठंड के मौसम में पौधों में कब पानी देना चाहिए। अगर आप इस बात का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपकी मेहतन खाराब हो सकती हैं। आपके गार्डन में लगे पौधे भी मर जाएंगे। नर्सरी से जुड़े लोगों का मानना है कि सर्दियों के मौसम में पौधों को कम पानी देना चाहिए। इस मौसम में पौधों की बढ़ोतरी धीमी हो जाती है। जिस वजह से उन्हें कम पानी की जरूरत होती है। पौधों को पानी देने से पहले मिट्टी की नमी चेक करना जरूरी है।

ठंड के मौसम में दोपहर में दें पानी 

अगर मिट्टी की ऊपरी हिस्सा 2-3 इंच की परत सूख गई हो तो पौधे में पानी देना चाहिए। विशेषज्ञों का माने तो ठंड के मौसम में पौधों में पानी देने का सही समय दोपहर का होता है। इस समय मिट्टी पानी को अच्छी तरह से सोख लेती है। सुबह या शाम को पानी देने से मिट्टी में ठंड बनी रहती है, जिसके कारण पौधे को नुकसान पहुंच सकता है।

पानी देते समय रखें खास ध्यान

पौधे में धीरे-धीरे पानी दें।

गमले में चारों ओर से मिट्टी को भर कर पानी दें।

पौधे की पत्तियों पर पानी न डालें, इससे पत्तियों में सड़न हो सकती है.

ना करें ये गलतियां

पौधे को बहुत ज्यादा पानी दें।

पौधे को बेहद कम पानी दें।

पौधे को सुबह या फिर शाम को पानी देना।

पौधे की पत्तियों पर पानी ना डालें, इस कारण पत्तियों में सड़ सकती हैं।

ठंड में क्यो नहीं देना चाहिए  पानी ?

सर्दी के दिनों में पौधों को कम पानी देना सही रहता है, क्योंकि ज्यादा पानी देने से पौधा मर सकता है। इसलिए विंटर सीज़न में आपको मिट्टी की परत को सप्ताह में एक बार 2 से 3 इंच तक चेक करनी चाहिए। अगर मिट्टी की परत सूखी हो तभी पौधे को पानी दें। ठंड के दिनों में सौसम में ठंड के कारण पौधे मरने लगती है। इसलिए ठंड के मौसम में पौधे में कम पानी देना बेहतर रहता है।