With the help of this technology, now cultivate potatoes without soil, the farmers will benefit tremendously

इस तकनीक के सहारे अब बिना मिट्टी के करें आलू की खेती, किसानों को होगा जबरदस्त फायदा

नई दिल्ली। आज के दौर में किसान खेती और बागवानी के क्षेत्र में नित नए प्रयोग कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में सरकार द्वारा किसानों को नई नई तकनीकों की जानकारी दी जा रही है। जिससे किसान नई तकनीक से खेती कर अपनी कमाई बढ़ा सके। ऐसी ही एक तकनीक है एरोपोनिक। इस तकनीक में किसान बिना मिट्टी के आलू की खेती कर सकते हैं। इस तकनीक में बिना मिट्टी और जमीन के हवा में आलू की खेती की जा सकती है।

एरोपोनिक एक ऐसी तकनीक है जिसमें पौधों को हवा में उगाया जाता है। एरोपोनिक तकनीक में नर्सरी में आलू के पौधे तैयार किए जाते हैं। रोपाई विशेष एरोपोनिक यूनिट में की जाती है। ये जमीन की सतह से ऊपर बनाई जाती है, जिसमें पानी और न्यूट्रिशन तत्वों की मदद से आलू उत्पादन लिया जाता है। इस तकनीक में पौधों की जड़ों का उपचार करते हैं, जिससे फंगस का खतरा न रहे।

Aeroponics तकनीक से आलू उगाने पर 10 गुना अधिक पैदावार मिलती है। साथ ही बहुत तेजी से आलू का पौधा बढ़ता हैं और इस तरह की खेती में पानी खपत भी कम होती है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा होता है। एयरोपोनिक्स से आलू की पहली फसल उगने पर 70 से 80 दिन लगते हैं। इसके बाद यह खाने के लायक हो जाता है. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें जगह की ज्यादा जरूरत नहीं होती है।
एरोपोनिक तकनीक में आलू की खेती में मिट्टी के कारण होने वाले रोगों के लगने की संभावना कम रहती है, जिससे किसानों को नुकसान कम और मुनाफा ज्यादा होता है।