After planting 36.15 crore trees, the Yogi government will now celebrate the New Year of Forestry

36.15 करोड़ पौधरोपण के बाद अब वानिकी नववर्ष मनाएगी योगी सरकार

वनों के सृजन-संरक्षण पर और तेजी से कदम बढ़ा रही प्रदेश सरकार

श्री राम शॉ

नोएडा / लखनऊ। योगी सरकार वनों के सृजन-संरक्षण पर और तेजी से कदम बढ़ा रही है। यूपी में सफलतापूर्वक वृहद रूप से 36.15 करोड़ पौधरोपण करने के बाद योगी सरकार अब वानिकी नववर्ष भी मनाएगी। सभी 75 जनपदों में समान रूप से पौधरोपण के पश्चात पहली अक्टूबर को राजधानी लखनऊ के साथ ही सूबे के सभी 75 जनपदों में इसका वृहद आयोजन किया गया। विभिन्न वानिकी कार्यों के संबंध में एक्टिविटी बुक का भी विमोचन किया गया। साथ ही पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जनअभियान 2024 के लिए मिशन टीम भी घोषित की गयी यानी कागजों से निकलकर योगीराज में यह नववर्ष अब जमीं पर भी दिखने लगा है।

वृक्षारोपण अभियान-2023 की मिशन टीम को काम का इनाम

वृक्षारोपण अभियान-2023 को सफल बनाने वाली मिशन टीम की हौसलाअफजाई करने के बाद योगी सरकार ने उनका सम्मान भी किया। योगी सरकार के मार्गदर्शन में विभाग ने अगले वर्ष की तैयारी भी शुरू कर दी है। वानिकी नववर्ष के तहत ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ’ जनअभियान 2024 के लिए मिशन टीम के गठन की घोषणा की गयी । वृक्षारोपण वर्ष 2023-24 के लिए नवगठित मिशन टीम को बेटन हस्तांतरित किया गया। वृक्षारोपण वर्ष 2024 के लिए आईटी सेल द्वारा पीएमएस व एनएमएस साइट की लांचिंग भी की गयी। साथ ही कॉफी टेबल बुक व विभिन्न वानिकी कार्यों के संबंध में एक्टिविटी बुक का विमोचन भी किया गया।

Read More: A stitch in time…: UP Govt’s preparations ahead of monsoon ensures minimal loss of life & plants

सिल्वीकल्चरल प्लान ऑफ ऑपरेशन का क्रियान्वयन

वानिकी नववर्ष के तहत 2023-24 के लिए तैयार की गई मुख्य लाटों को उप्र वन निगम को हस्तांतरण करने की कार्यवाही शुरू की जाएगी। विभिन्न प्रभागों में अग्रिम मृदा कार्य व नर्सरियों में थैली भरान कार्य का शुभारंभ, विभिन्न प्रभागों के मुख्य पातन की लाटों के बाउंड्री रजिस्टर पर वन निगम के प्रतिनिधि द्वारा हस्तांतरण की कार्यवाही, प्रत्येक प्रभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए तैयार किए गए सिल्वीकल्चरल प्लान ऑफ ऑपरेशन का क्रियान्वयन पहली अक्टूबर 2024 से किया जाएगा। इसका उद्देश्य अगले वर्ष की कार्ययोजना तैयार कर उसे प्रभावी बनाना भी है।

समस्त जनपदों में विभागीय कर्मचारियों व आमजन को किया जाएगा जागरूक

वानिकी नववर्ष के अनुसार सभी 75 जनपदों में कार्यक्रम होंगे। इसके तहत एक-एक नर्सरी चिह्नित कर वृक्षारोपण समिति के अधिकारियों व स्थानीय लोगों के साथ गोष्ठी आयोजित की जाएगी। विभाग की तरफ से नर्सरी में पौध उगान, अग्रिम मृदा कार्य, वृक्षारोपण की सुरक्षा व देखरेख, सिल्वीकल्चरल (वनवर्धन) ऑपरेशन, कटान के लाटों की मॉर्किंग व पातन में सावधानियां, प्रभाग से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण वानिकी कार्य, वन्य जीवों की सुरक्षा, मानव-वन्य जीव संघर्ष आदि में से किसी एक विषय पर संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।

36.15 करोड़ पौधे लगाकर योगी सरकार ने रचा इतिहास

योगी सरकार ने 2023 में 36.15 करोड़ पौधे लगाकर इतिहास रच दिया। सिर्फ दो दिन 22 जुलाई को 30,21,51,570 तथा स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को 5.94 करोड़ पौधे राजधानी लखनऊ समेत सभी 75 जनपदों में लगाए गए। सीएम योगी ने 22 जुलाई को बिजनौर व मुजफ्फरनगर में गंगा किनारे पौधरोपण कर इस महाभियान का शुभारंभ किया था, जबकि 15 अगस्त को उन्होंने अमृत वाटिका, गोमती तट (झूलेलाल वाटिका के निकट) लखनऊ में पौधरोपण किया था।

Read More: Creating an immersive experience of the gamut of destinations in India