आप अपने घर में उगाकर भी ले सकते हैं लीची का स्वाद, जानिए तरीका
नई दिल्ली। गर्मियों में लीची खाना सबको पसंद होता है, लोग इसका जूस पीना भी पसंद करते हैं। मई -जून में अगर आप बाजार में निकल जाते हैं तो आपको लीची से लदे ठेले नजर आएंगे। लेकिन ये फल थोड़ा महंगा होता है, ऐसे में रोज खरीदकर खाना थोड़ा मुश्किल है, इसलिए आज हम आपको घर पर लीची का पौधा कैसे लगाएं उसके बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी घर पर इसे गमले में उगा सकते हैं।
लीची का पौधा नर्सरी में आसानी से मिल जाएगा, आप चाहे तो गमले में भी लीची का पौधा लगा सकते हैं।आप इसे गमले में लगा दीजिए, इसमें कोकोपिट, केंचुआ खाद अच्छे से मिला दीजिए । लीची विशेषज्ञ बताते हैं कि नर्सरी में तैयार किए गए लीची का पौधा एक साल के बाद फल देने लगता है।
मुल्य नाम- लीची
वानस्पतिक नाम- लीची चिनेंसिस
परिवार- सैपिन्डेसी
पौधे का प्रकार- फलों का पेड़
परिपक्व आकार- 20-110 फीट लंबा, 30-50 फीट चौड़ा
सूर्य अनाश्रयता- पूर्ण सूर्य
मिट्टी के प्रकार- नम, अच्छी तरह से सूखा हुआ
मिट्टी का पी.एच- अम्लीय
खिलने का समय- वसंत ऋतु के बाद
लीची की उन्नत किस्में
लीची की उन्नत किस्मों में शाही, त्रिकोलिया, अझौली, ग्रीन, देशी, रोज सेंटेड,डी-रोज,अर्ली बेदाना, स्वर्ण, चाइना, पूर्वी, कसबा आदि उन्नत किस्में हैं।
गमले में लीची का पौधा कैसे लगाएं
सबसे पहले आप नर्सरी से लीची का पौधा खरीदकर लाएं, यह आपको किसी भी नर्सरी में आसानी से मिल जाएगा।
सबसे पहले आप मध्यम या बड़ा आकार का गमला लें।
अब आप 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद) लें और दोनों को अच्छी तरह से मिला लें। फिर इसे गमले में भर दें।
पौधा लगाने के बाद अब बारी आती है, गमले में पानी डालने की। तो अब आप उचित मात्रा में गमले में अच्छी तरह से पानी डाल दें।
इन टिप्स को अपनाकर आप आसानी से लीची का पौधा घर में ही उगा सकते हैं।