Everyone likes to have a lush green garden around the house

इन तरीकों से हरा-भरा दिखेगा आपके घर का घर का गार्डन

नई दिल्ली। घर के आसपास हरा-भरा गार्डन बनाना सबको पसंद होता है। गार्डन घर की सुंदरता में चार चांद लगाता है। लेकिन मई-जून में गर्मी आते ही इनकी हरियाली गायब होने लगती है। तो आप इन मौसम में अपने घर को हरा-भरा रखना चाहते है तो उनके लिए जान ले यह बेहतर टिप्स ।

मार्च में पौधे में किसी भी समय पानी देने से कोई नुकसान नहीं होता है।  लेकिन मई  में पौधों को पानी देने के लिए सबसे अच्छा समय सूर्यास्त के बाद होता है। आमतौर पर देखा जाता है कि कई लोग गर्मी आते समय ज्यादा मात्रा में पानी डाल देते हैं। ऐसा करने से वास्तव में पौधे खराब होने लगते हैं। बता दें कि गर्मी और धूप के संपर्क में आने से पौधों पर वाष्पोत्सर्जन होने लगता है। जिससे पौधे मुरझाने लगती हैं।

पौधे के जड़ में हमेशा मल्चिंग करते रहे।इससे सूर्य की रोशनी सीधे मिट्टी तक पहुंच पाती है। जिससे लंबे समय तक पौधे के जड़ के आसपास नमी रहती है, और यह सूखते नहीं हैं।

तेज रोशनी को कम करने के लिए गार्डन में जालीदार पर्दा लगाना बहुत फायदेमंद होता है। इसे आप स्थानीय उद्यान केंद्र से खरीद सकते हैं या खुद ही घर पर सूती कपड़े से इसे तैयार कर सकते हैं।

अगर किसी पौधे को स्वस्थ बनाकर उससे ज्यादा फूल लेना चाहते हैं तो कटिंग के अलावा समय-समय पर उनकी प्रूनिंग यानी अगर कोई प्लांट केवल लंबाई की दिशा में बढ़ रहा है तो उसे घना बनाने के लिए ऊपरी सिरे की कोमल टहनियों को तोड़ दें।