YP-Singh

वाईपी सिंह ने सुनी नर्सरी व्यवसायियों की समस्याएं

गाजियाबाद: इंडियन नर्सरी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाई. पी. सिंह आज गाजियाबाद मंडल में नर्सरी व्यवसायियों से मिलने पहुंचे। सत्यम नर्सरी, डाबर रोड पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नर्सरी उद्योग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। सिंह ने नर्सरी व्यवसायियों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने उद्योग को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए।

सिंह ने डाबर रोड स्थित कई अन्य नर्सरियों का भी दौरा किया और वहां की स्थितियों को समझा। नर्सरी व्यवसायियों ने उन्हें अपने कामकाज में आ रही चुनौतियों के बारे में बताया। उपाध्यक्ष मनोज भाटी ने कहा कि यह बैठक नर्सरी व्यवसाय को नई दिशा देने में मददगार साबित होगी। उन्होंने श्री सिंह के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।