दिल्ली-एनसीआर में फिर बिगड़ी हवा, देश का सबसे प्रदूषित शहर बना राजधानी

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। कड़ाके की ठंड के बीच बढ़ता वायु प्रदूषण लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। aqi.in के डेटा के अनुसार, मंगलवार सुबह 6 बजे दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 425 दर्ज किया गया, जो देश में सबसे खराब था। यह आंकड़ा न केवल भारत बल्कि दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली है।

पिछले कुछ दिनों में दिल्ली का AQI लगातार बढ़ा है। 17 दिसंबर को यह 462, 18 दिसंबर को 504, 19 दिसंबर को 526, 20 दिसंबर को 435, 21 दिसंबर को 460 और 22 दिसंबर को 456 दर्ज किया गया। यह आंकड़े दिल्ली में हवा की खतरनाक स्थिति को साफ दिखाते हैं।

इसे भी पढ़ें: अंजीर की खेती पर बिहार सरकार दे रही है 60% सब्सिडी

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की मौजूदा हवा इतनी जहरीली है कि एक व्यक्ति बिना सिगरेट पिए भी हर दिन 9.3 सिगरेट के बराबर हानिकारक धुआं निगल रहा है। पिछले एक हफ्ते में यह आंकड़ा लगभग 65 सिगरेट के बराबर हो चुका है।

जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर निकलने से बचें। घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें। मास्क पहनें और प्रदूषण से बचने के उपाय अपनाएं। अस्थमा या सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। दिल्लीवासियों के लिए यह समय सतर्कता बरतने और प्रदूषण से बचने के उपाय अपनाने का है।