When you grow vegetables in pots at home, keep these things in mind

घर के गमलों में सब्जियां उगाते हैं तो रखें इन बातों का खास खयाल

आज इस महंगाई के दौर में अधिकतर लोगों की चाहत होती है कि वे अपने घरों के गमलों में कुछ सब्जियां उगा सकें तो उन्हें काफी फायदा होगा। पहले तो अपने घर पर उगाई हुई ऑर्गेनिक सब्जियां उपलब्ध होंगी दूसरा वे पॉकेट पर पड़ने वाले बोझ को भी कुछ कम कर सकेंगे। यदि आप चाहें तो वर्ष भर तरह तरह की सब्जियां अपने गमलों में आसानी से उगा सकते हैं, हालांकि कई लोगों की समस्‍या होती है कि काफी प्रयास के बावजूद उनके बगीचे में लगे पौधों में सब्जियां नहीं आतीं। सब्जियां अगर आती भी हैं तो ये या तो खराब होते हैं या अच्‍छी फसल नहीं होती। यहां हम बता रहे हैं कि आपकी किन गलतियों की वजह से सब्जियां गमलों में अच्‍छी नहीं उगतीं।

सब्जियां उगाते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान

न करें खराब बीज का प्रयोग

घर पर सब्जियां लगाते वक्त बीज का खास ध्यान रखें। अगर आप प्‍लांटिंग के लिए सस्‍ता और खराब किस्‍म का बीज इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो इसका असर सब्जियों के ग्रोथ पर भी पढ़ेगा। इसलिए अच्‍छी क्‍वालिटी के बीज या पौधों को ही घर लेकर आएं।

मिट्टी के पोषक तत्वों को बनाए रखें

यदि आपने घरों के गमलों की मिट्टी को लम्बे समय से इस्‍तेमाल कर रहे हैं और इसमें समय समय पर फर्टीलाइजर नहीं डाल रे हैं तो धीरे धीरे मिट्टी का सारा पोषक तत्‍व खत्‍म हो जाएगा और इसमें पौधों का ग्रोथ बिलकुल भी नहीं होगा।

Read More:  कहीं आपके पानी देने के तरीके से तो नहीं हो रहे आपके इनडोर पौधे खराब, जानिए पानी देने का सही तरीका

एक गमले में न लगाएं अधिक पौधे

अगर आप गमले में सब्‍जी उगाने के लिए एक साथ कई पौधों को लगा रहे हैं तो ऐसी गलती ना करें। एक साथ कम से कम दो पौधे ही गमले में लगाएं. इससे पौधों में पर्याप्‍त न्‍यूट्रिशन मिलेगा और पौधों में फसल अच्‍छी आ सकेगी।

सही समय पर प्‍लान्‍टिंग ना करना

अगर आप सही तापमान और मौसम में पौधों की रुपाई करें तो पौधों की फसल अच्‍छी आएगी, लेकिन अगर आप मौसम आने से पहले ही इनकी रोपाई कर दें तो सब्जियां अच्‍छी नहीं आएंगी। इसलिए सही मौसम का इंतजार करें और उसके बाद ही इनकी प्‍लांटिंग करें।

पर्याप्‍त धूप, रोशनी का अभाव

पौधों के बेहतर विकास के लिए पर्याप्‍त धूप आदि की जरूरत पड़ती है। ऐसे में ध्‍यान रखें कि उसकी मिट्टी और पौधे की पत्तियों व जड़ आदि तक धूप जा सके। अगर आप गमलों को हर वक्‍त शेड में रखते हैं तो इससे इनकी फसल अच्‍छी नहीं होगी।

अधिक या कम पानी देना

अच्‍छी फसल के लिए सही अनुपात में पानी देना जरूरी होता है, लेकिन अगर आप कुछ ज्‍यादा ही पानी दे रहे हैं या कम पानी दे रहे हैं तो इसका असर पौधों की फसल पर पड़ेगा इसलिए सही अनुपात में ही पानी दें।

Read More: घर के गमलों में सब्जियां उगाते हैं तो रखें इन बातों का खास खयाल