शुष्क बागवानी कार्यक्रम योजना ने बदली किसान की जिंदगी
बिहार के गया जिले के रहने वाले किसान संजय कुमार सिंह ने 10 कट्ठा में नींबू और माल्टा की बागवानी की है। किसान संजय कुमार सिंह को सरकार की ओर से सब्सिडी भी मिल रही है। बिहार सरकार बागवानी करने के लिए शुष्क बागवानी कार्यक्रम चला रही है। इस योजना के तहत किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के माध्यम से फलदार पौधे जैसे आंवला, नींबू, बेल और कटहल के पेड़ लगाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। फसल विविधीकरण योजना के तहत शुष्क बागवानी कार्यक्रम में किसानों को आंवला, नींबू, बेल और कटहल की खेती करने के लिए प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपए सब्सिडी के रूप में दी जा रही है।
गया जिले के मोहडा प्रखंड क्षेत्र के सोनरा गांव के किसान संजय कुमार सिंह ने 10 कट्ठा में नींबू और माल्टा की बागवानी किए है। संजय को उद्यान विभाग से पेड़ उपलब्ध कराए गए थे। संजय ने 50 पेड़ नींबू जबकि 150 पेड़ मालटा के हैं। सालाना 12 क्विंटल नींबू का उत्पादन है, जबकि माल्टा ने इस बार से फल देना शुरू किया है।