Delhi NCR Air Pollution : दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब, एक्यूआई पहुंचा 400 के पार, ग्रेप-4 के नियमों में हुआ बदलाव
Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में दिन पर दिन प्रदूषण का स्तर बेहद खराब होता जा रहा है। बेशक दीपावली पर हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद से प्रदूषण के स्तर में थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन विगत दो तीन दिनों से प्रदूषण के स्तर में लगातार इजाफा होता जा रहा है। तात्कालिक समय में दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। जिस कारण दिल्ली एनसीआर में ग्रेप 4 के नियमों में कुछ बदलाव भी किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली एनसीआर में दीपावली के बाद हुई बारिश के कारण प्रदूषण स्तर में कमी आई, लेकिन धीरे धीरे फिर प्रदूषण बढ़ने लगा। मौजूदा वक्त में दिल्ली की हवा बेहद खराब स्थिति में दर्ज की जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोड के लिहाज से दिल्ली एनसीआर में गुरुवार सुबह के समय वायु गुणवत्ता 400 एक्यूआई जो बेहद खराब स्तर में है दर्ज किया गया। दर्ज किए गए आंकड़ों में आनंद विहार में एक्यूआई 387, आरके पुरम में 416, पंजाबी बाग में 423, आईटीओ में 344 एक्यूआई रहा।
दिल्ली का प्रदूषण बना जानलेवा
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर के मौसम में फिर से बदलाव होने की संभावना है। सीपीसीबी ने कहा कि दिल्ली की हवा इन दिनों देश में सबसे प्रदूषित बन गई है। बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 220 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी को दर्शाता है। वहीं मंगलवार को एक्यूआई 279 दर्ज किया गया। बता दें कि 3 से 9 नवंबर के बीच 6 दिन एक्यूआई 400 से अधिक रहा। यह ‘गंभीर’ और ‘खतरनाक’ श्रेणी को दर्शाता है। बता दें कि दुनियाभर के सबसे प्रदूषित शहरों की अगर लिस्ट देखें तो दिल्ली इसमें सबसे ऊपर आता है। वहीं देश के तीन शहर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई इसमें शामिल हैं।
दिल्ली में कहां कितना प्रदूषण
दरअसल स्विस फर्म आक्यूएयर लाइव की तरफ से यै रैंकिंग की गई थी। इस रैंकिंग में 341 एक्यूआई के साथ दिल्ली सबसे पहले स्थान पर था। बता दें कि दिल्ली में एक्यूआई कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुरुवार को दिल्ली के अन्य इलाकों जैसे जहांगीरपुर में एक्यूआई 426, अलीपुर में 415, बवाना में 443, द्वारका सेक्टर 8 में 409, मुंडका में 424, वजीरपुर में 400, विवेक विहार में 418 और सोनिया विहार में 416 दर्ज किया गया है।
ग्रेप 4 के नियमों में किया गया बदलाव
दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP)-IV के नए नियमों के तहत अब दिल्ली में CNG, इलेक्ट्रिक या BS-VI डीजल बसों के अलावा अन्य राज्यों से आने वाली सभी बसों पर प्रतिबंध रहेगा। अब दिल्ली में GRAP-IV लागू होने पर CNG, इलेक्ट्रिक या BS-VI डीजल बसों के अलावा अन्य राज्यों से दिल्ली में आने वाली सभी ऑल इंडिया टूरिस्ट बसों, कांट्रैक्ट कैरिज बसों, राज्य परिवहन बसों या किसी अन्य प्रकार की परमिट धारित बसों का प्रवेश स्वतः प्रतिबंधित होगा।
बता दें दिल्ली में अभी तक ऑल इंडिया टूरिस्ट बसों और कांट्रैक्ट कैरिज बसों पर किसी भी तरह का प्रतिबंध लागू नहीं होता था। GRAP-III के तहत अभी तक केवल BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध था।
ऐसे तय होता है खतरनाक AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है। वहीं, 51 और 100 के बीच एक्यूआई का ‘संतोषजनक’, वहीं, 101 और 200 के बीच को एक्यूआई को ‘मध्यम’ तो 201 और 300 के बीच एक्यूआई को खराब श्रेणी में गिना जाता है। यदि एक्यूआई 301 और 400 के बीच आता है तो यह सबसे खराब श्रेणी में गिना जाता है। 450 से ऊपर दर्ज एक्यूआई को गंभीर प्लस माना जाता है।
दिन प्रतिदिन गिन रहा दिल्ली का तापमान
दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है, जबकि हवा की गुणवत्ता लंबे समय से खराब श्रेणी में बनी हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शाम साढ़े पांच बजे शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 65 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम कार्यालय ने दिन के दौरान मुख्य रूप से आसमान साफ रहने और धुंध रहने की भविष्यवाणी की थी। अगर बात करें दिल्ली एक्यूआई की तो सुबह पांच बजे तक यह 344 रहा।