फूलों की खेती कर किसान कमा सकते हैं  बंपर मुनाफा, सरकार दे रही है  70% अनुदान

    18-Jan-2024
Total Views | 0

नई दिल्ली।बिहार सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने का लागातार प्रयास कर रही हैं। बिहार सरकार ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत गेंदा फूल की खेती करने के लिए राज्य के किसानों को 70 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है। बता दें कि इस बात की जानकारी बिहार कृषि विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दिया है। जिसमें बताया गया है कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत गेंदा फूल की खेती करने के लिए किसानों को मिल रहा है इकाई लागत ₹ 40,000 पर 70% का अनुदान दिया जाएगा। बिहार में मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रदेश  में बागवानी क्षेत्र में व्यापक विकास हो सके और बागवानी उत्पादन में भी वृद्धि हो सके।

गेंदा फूल की खेती पर 70% सब्सिडी

बिहार सरकार मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को गेंदा फूल की खेती की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए लगभग 70 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है।

 

 

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

पंजीयन रसीद

जमीन का अद्यतन रसीद

आधार कार्ड

पास्पोर्ट साइज फोटो

पासबुक की फोटोकॉपी आदि

गेंदा फूल की खेती पर सब्सिडी पाने के लिए योजना में ऐसे करें आवेदन

राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध “मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के आवेदन लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।