बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बिलासपुर के निहाल स्थित फल संतति एवम प्रदर्शनी व उद्यान केंद्र का किया दौरा
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना के तहत उत्कृष्ट केंद्र की स्थापना करने के लिए भूमि का निरीक्षण करने बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बिलासपुर के निहाल स्थित फल संतति एवम प्रदर्शनी व उद्यान केंद्र का दौरा किया।
उन्होंने बताया कि एचपी शिवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत 14 करोड रुपए की लागत से सेंटर आफ एक्सीलेंस का निर्माण किया जाएगा जिससे बागवानी विकास मैं नए प्रतिमान स्थापित करने के लिए सहायता मिलेगी । उन्होंने कहा कि निर्माण के लिए जगह का विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण करने के उपरांत विचार किया जाएगा।
उन्होने निहारी स्थित केंद्र का भी दौरा किया उन्होंने एचपी शिवा के अंतर्गत तैयार फलदार पौधों की विक्रय केंद्र का निरीक्षण किया तथा उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सलाहना की ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को रोजगार दिलाने की वचनबद्धता के अंतर्गत विभिन्न विभागों में रोजगार सृजन आरंभ कर दिया गया है जिसमें शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में भर्तियों के लिए घोषणाएं की गई है।
दूध का मूल्य 6 रूपए प्रति किलो बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। सेब उत्पादकों , आढतियों व अन्य हितधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सेब को वजन के हिसाब से बिक्री की गई।
Read More: हिमाचल प्रदेश में आतमा प्रॉजेक्ट के तहत प्राकृतिक खेती लिए हुआ कैंप का आयोजन
उपयुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने मंत्री महोदय की अगुवाई की । विभागीय आधार पर उपनिदेशक उद्यान बिलासपुर माला शर्मा, उपनिदेशक हमीरपुर एवं एवं नोडल अधिकारी एचपी शिवा राजेश्वर परमार, उपनिदेशक निदेशालय देवेंद्र ठाकुर ,एसएमएस निदेशालय मनोज शर्मा तथा कार्यालय अधिकारी व कर्मचारियों में उपस्थित थे ।