अगर गमले में लगाना चाहते हैं बैगन, तो जान लें यह आसान ट्रिक
नई दिल्ली। कुछ लोगों को अपने घर के लॉन या आसपास सब्जियां उगाना बहुत पसंद होता है। और अपने गार्डन से सब्जी उगाकर खाना बहुत ही आनंददायक होता है, इन्हीं में से एक है बैगन। आज नर्सरी टुडे आपको बताने वाला है कि आप अपने घर गमले में कैसे बैगन का पौधा लगा सकते हैं।
गमले में बैंगन लगाने के लिए सामग्री
गमला
अच्छे किस्म के पौधे या बीज
काली मिट्टी
खाद
पानी
बड़ा गमला होना चाहिए
घर पर बैगन लगाने के लिए बड़े गमले की जरूरत होती है। इसकी जड़ें अधिक गहराई में तथा दूर तक जाती हैं। इसलिए गमले का साइज थोड़ा बड़ा होना चाहिए।
हाइब्रिड बैगन का पौधा
गमले में लगाने के लिए बैंगन का पौधा हाइब्रिड का हो तो आसानी से और जल्दी बढ़ता है। आपको बता दें कि इसके लिए नर्सरी से पौधा लाना जरूरी होता है, क्योंकि बैगन के बीज से खुद पौधा तैयार करना आसान नहीं होता। पौधा तैयार होने के बाद उसे दूसरे स्थान पर लगाया जाता है। बैंगन के पौधे खेत में लगाए जाएं या गमले में स्वस्थ तथा अच्छे उपज के लिए उपजाऊ मिट्टी का होना चाहिए। अगर आप बैगन के पौधे को गमले में लगाना चाहते हैं, तो ध्यान रहे की मिट्टी गीली नहीं होनी चाहिए।
पौध कैसे तैयार करें
आप नर्सरी से बैगन के पौधे लाने के अलावा खुद से भी पौधे तैयार कर सकते हैं। इसके लिए बीज की बुआई कर 50 दिन के बाद गमले में लगा सकते हैं।
समय से सिंचाई करें
गमले की मिट्टी सूखने से पहले ही हल्की सिंचाई कर देनी चाहिए। वहीं गर्मियों के मौसम में एक दिन के अन्तराल पर सिंचाई करनी चाहिए।
सभी मौसम में लगा सकते हैं बैगन
बैगन आजकल लगभग हर मौसम में तैयार कर लिया जाता है। खासतौर से जुलाई-अगस्त, जनवरी-फरवरी या अप्रैल-मई के महीनों में बैंगन की रोपाई की जा सकती है।