Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली । किसानों की बेहतर आय के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार कई योजनाओं पर काम कर रही है। इसी तरह बिहार सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जैसे मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना पर काम कर रही है।
इस योजना के तहत बिहार के किसानों को फलों की खेती करने के लिए कई लाभ दिए जा रहे हैं। बता दें कि सरकार प्रदेश में बागवानी कार्यक्रम चला रही है। इस योजना के तहत किसानों को ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और पपीते की खेती करने पर राज्य सरकार सब्सिडी भी दे रही है।
Read More: कृषि मंत्री बनने के बाद अर्जुन मुंडा पहुंचे अपने गृह प्रदेश झारखंड, कहा यहां कृषि की काफी संभावना
बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय कृषि विभाग की ट्वीट के मुताबिक, राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और पपीता की खेती करने के लिए किसानों को क्रमश: 40%, 40% और 75% सब्सिडी दी जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत पपीते की खेती के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी मिल रही है।
किसान ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी इकाई लागत का 1,25,000 रुपये का 40 फीसदी यानी 50,000 रुपये सब्सिडी ले सकते है। इसके अलावा पपीते की खेती पर इकाई लागत 60,000 रुपये का 75 फीसदी 45000 रुपये ले सकते हैं। ये राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की खेती का लक्ष्य 10-10 हेक्टेयर है जबकि पपीते की खेती का लक्ष्य 50 हेक्टेयर है।
कैसे ले सकते हैं लाभ
राष्ट्रीय बागवनी मिशन मुख्यमंत्री बागवानी योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन http://horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ‘राष्ट्रीय बागवानी मिशन/मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना’ के ‘आवेदन करें’ लिंक पर जाएं और जरूरी डीटेल भरकर आवेदन कर सकते हैं।
Read More: उत्तराखंड़ में फूल की खेती की अपार संभावनाएं, प्रदेश में फूलों की है अच्छी डिमांड