बारिश से बागवानों में जगी अच्छी फसल की उम्मीद
नई दिल्ली। मार्च के शुरुआत में बारिश होने से सेब की खेती करने वाले किसानों में उम्मीद की किरण जग गई है। यह बारिश सेब के लिए लाभकारी होगी। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश होने से इस साल सेब की फसल अच्छी होने की उम्मीद है। बता दें कि 1 मार्च से हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस दौरान शिमला समेत आस-पास के जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी हुई।
कृषि और बागवानी को नवजीवन मिलेगा
हिमाचल प्रदेश के निचले भागों में भी बारिश जारी है। इससे प्रदेश के कृषि और बागवानी को नवजीवन मिलेगा। बारिश होने से बीमारियों और कीटों के पनपने का खतरा कम हुआ है। बर्फबारी और बारिश से जमीन में नमी आ जाएगी, जिससे खेतों में डाली गई खाद और गोबर आसानी से घुल सकेगा। बागवान नए पौधे भी रोप सकेंगे। यह बारिश सेब, आड़ू, बादाम, प्लम, चुल्ली और अन्य गुठलीदार फलों के लिए अच्छी है। हिमाचल प्रदेश में कम बारिश और बर्फबारी होने से सेब की फसल को जरूरत के मुताबिक, सर्दी वाला मौसम नहीं मिल पाया था। ऐसे में, बागवानी के एक्सपट् र्स का मानना था कि कम बर्फबारी होने से सेब के आकार छोटे हो जाएंगे। साथ ही इसकी मिठास भी कम हो जाएगी लेकिन बारिश ने अब उनकी उम्मीदों को पंख लगा दिया है।