नींबू, आंवला, कटहल-बेल की बागवानी पर मिलेगी सब्सिडी

    23-Mar-2024
Total Views | 0

नई दिल्ली। बिहार सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई सारे योजनाओं पर काम कर रही हैं। फसल विविधीकरण योजना के अंतर्गत शुष्क बागवानी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के माध्यम से फलदार पौधे जैसे आंवला, नींबू, बेल और कटहल के पेड़ लगाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। फसल विविधीकरण योजना के तहत शुष्क बागवानी कार्यक्रम में किसानों को आंवला, नींबू, बेल और कटहल की खेती करने के लिए प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपए सब्सिडी के रुप में दी जाएगी। सब्सिडी का लाभ लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जाएगा। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आप बिहारइस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को उद्यान विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

बिहार सरकार इस योजना के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाना चाहती है। इसके साथ-साथ फसल विविधीकरण और जलवायु परिवर्तन को देखते हुए आंवला, नींबू, कटहल और बेल की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करना है।